चुनाव प्रचार के अनोखे तरीके एवं के लिए जाने जाते थे शक्ति के दीनू कमांडो, उत्कृष्ट कार्यो के लिए कलेक्टर, एसपी ने भी किया था उन्हें सम्मानित, पत्रकारिता जगत में भी रहा दीनू का अहम योगदान, शहर वासियों ने दी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि




चुनाव प्रचार के अनोखे तरीके एवं के लिए जाने जाते थे शक्ति के दीनू कमांडो, उत्कृष्ट कार्यो के लिए कलेक्टर, एसपी ने भी किया था उन्हें सम्मानित, पत्रकारिता जगत में भी रहा दीनू का अहम योगदान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष के निर्वाचन में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अनेकों बार अपनी किस्मत आजमाने वाले दीनू कमांडो अपने अनोखे चुनाव प्रचार के लिए भी जाने जाते थे, तथा वे चुनाव के दौरान जहां अपनी दो पहिया मोटरसाइकिल पर सारा चुनावी तामझाम कर स्वयं शहर के सभी वार्डों में प्रचार करते थे, तथा अनेकों बार विधानसभा-लोकसभा चुनाव के दौरान भी बड़े राजनैतिक दल उनके चुनाव के अनोखे अंदाज को देखकर उन्हें अपने स्टार प्रचारक के रूप में उनकी सेवाएं लेते थे, तथा दीनू कमांडो ने नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा तथा उन्हें सम्मानजनक वोट भी हासिल हुए एवं बच्चे उन्हें दीनू चाचा कह कर पुकारते थे
दीनू कमांडो अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए जहां विगत वर्षों में शक्ति जिले के तत्कालीन कलेक्टर आईएएस नूपुर राशि पन्ना एवं जिले के ऊर्जावान आईपीएस पुलिस अधीक्षक श्री अहीरे के हाथों सम्मानित भी हो चुके हैं तो वही वे जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के ऊर्जावान पदाधिकारी भी थे, तथा सदेव पत्रकारिता जगत में अपनी सक्रियता के लिए जाने जाते थे एवं पूरे शहर में जरूरतमंदों की सेवा के लिए वे सदैव अग्रणी रहते थे तथा वे प्रखर व्यक्तित्व के धनी थे उनके निधन से जहां शहर में शोक की लहर है तो वहीं जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के संरक्षक राजकुमार दरयानी, संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल एवं अध्यक्ष ईश्वर लोधी ने कहा है कि दीनू कमांडो का निधन पूरे शहर के लिए अपूरणीय छती है तथा उन्होंने अपनी व्यवहार कुशलता से लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई थी एवं उनका निधन आज हम सबके लिए दुखों भरा है



