शक्ति के देवांगन युवा संगठन ने किया हिंदू नव वर्ष की भव्य शोभायात्रा का स्वागत, ठंडे पानी एवं शरबत के साथ किया गया, देवांगन समाज के शक्ति जिला अध्यक्ष गोविंद देवांगन ने कहा- हिंदू नव वर्ष का यह पावन दिवस हम सभी के लिए गौरवशाली, शहर में सेवा- रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहता है देवांगन युवा संगठन




शक्ति के देवांगन युवा संगठन ने किया हिंदू नव वर्ष की भव्य शोभायात्रा का स्वागत, ठंडे पानी एवं शरबत के साथ किया गया स्वागत, सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद देवांगन ने कहा- हिंदू नव वर्ष का यह पावन दिवस हम सभी के लिए गौरवशाली
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर सहित पूरे अंचल में सेवा, रचनात्मक एवं धार्मिक कार्यों के लिए अग्रणी संस्था देवांगन युवा संगठन ने 9 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष के पावन पर्व पर शहर में निकली भव्य शोभा यात्रा का आत्मीय स्वागत किया, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर देवांगन युवा संगठन के सभी सदस्यों के साथ अध्यक्ष देवेंद्र द्वारा भगवान श्री राम तैलचित्र पर पुष्प अर्पीत कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि हेतु दीप प्रज्वालित कर प्रसाद अर्पित किया गया एवं धर्म सेना एवं मातृ शक्ति( हिन्दु संगठन) तथा सभी हिंदू समाज सक्ति द्वारा भव्य शोभा यात्रा जो प्रातः 9:00 बजे रामसप्ताह कसेर पारा शक्ति से प्रारंभ होकर नवधा चौक पहुंचने पर देवांगन युवा संगठन द्वारा भव्य स्वागत कर शोभा यात्रा में शामिल 150 गांव से 2500 मातृशक्ति की माताए बहनें को देवांगन युवा संगठन द्वारा फ़्रूट शरबत मीठा पानी वितरण किया गया
तत्पश्चात् श्री राम दरबार की जीवंत झांकी को संगठन द्वारा पुष्प माला अर्पित गया! देवांगन संगठन द्वारा सामाजिक, धार्मिक आयोजन, समाज कल्याण सहयोग में अपना सहयोग करते आ रहे हैं!! हिंदू नव वर्ष शोभा यात्रा स्वागत में संगठन के सभी सदस्य में सक्रिय सेवा भावना देखने को मिली, इस अवसर पर देवांगन समाज शक्ति जिले के अध्यक्ष एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद देवांगन ने कहा कि आज मां जगदंबे की आराधना का पुनीत पर्व नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष का पावन दिवस है तथा हम सभी भारतवासियों के लिए यह गौरवशाली दिन है कि आज हम अंग्रेजी सभ्यता को छोड़कर नव संवत्सर के इस अवसर पर हिंदू नव वर्ष मना रहे हैं तथा यह दिन हम सभी को सदैव स्मरण रखना चाहिए एवं मैं सभी जिले वासियों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं



