छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति के गौ सेवकों एवं गोवंश संरक्षण समितियो ने कलेक्टर को लिखा पत्र, शहर में गौवंश की सुरक्षा के लिए व्यवस्थाएं बनाने की करी मांग, शक्ति शहर सीमा में गोठान निर्माण की करी मांग, सड़क दुर्घटनाओं में घायल गौ माताओ के लिए हो त्वरित इलाज की सुविधा

<em>शक्ति के गौ सेवकों एवं गोवंश संरक्षण समितियो ने कलेक्टर को लिखा पत्र, शहर में </em> गौ<em>वंश की सुरक्षा के लिए व्यवस्थाएं बनाने की करी मांग</em>, शक्ति शहर सीमा में गोठान निर्माण की करी मांग, सड़क दुर्घटनाओं में घायल गौ माताओ के लिए हो त्वरित इलाज की सुविधा kshititech
गौ माताओ के संरक्षण के लिए गौ सेवकों ने करी मांग

शक्ति के गौ सेवकों एवं गोवंश संरक्षण समितियो ने कलेक्टर को लिखा पत्र, शहर में गोवंश की सुरक्षा के लिए व्यवस्थाएं बनाने की करी मांग

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शक्ति शहर में आए दिन गौ माताओ के बेहतर संरक्षण को लेकर हो रही लापरवाहियों को देखते हुए शहर के गांव सेवकों एवं गौ वंश संरक्षण से जुड़ी समितियां ने शक्ति जिले की कलेक्टर से श्रीमति नूपुर राशि पन्ना को पत्र लिखकर उनसे मुलाकात की है, इस दौरान गौ सेवकों ने बताया की शक्ति शहर सीमा के अंदर भी एक गौठान का निर्माण होना चाहिए, जिसमें गौ माताई को सुरक्षित रखा जा सके, एवं गौ वंश के संरक्षण की दिशा में पहल की जा सके

वहीं आए दिन गौ माताओ की सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौत तथा दुर्घटनाओं में घायल होने पर उनके त्वरित उपचार हेतु शासन द्वारा एक अस्पताल का निर्माण किया जाए जिससे गौ माताओ को त्वरित इलाज उपलब्ध हो सके एवं शहर में तथा आसपास के क्षेत्र से होकर गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग में भी गौ माताओ को आए दिन भारी माल वाहक वाहनों की ठोकर के कारण अपनी जान गंवानी पड़ रही है, एवं गोवंश के संरक्षण की दिशा में जिला स्तर पर एक अलग से समिति का गठन कर सभी से सुझाव लिए जाए एवं इस दिशा में कार्य किए जाएं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button