*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक
शक्ति के समर्थ दुबे ने पहले ही प्रयास में बीकॉम एलएलबी की परीक्षा में सफलता की अर्जित, छत्तीसगढ़ शासन जल ग्रहण मिशन के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी अशोक दुबे के सुपुत्र हैं समर्थ



शक्ति के समर्थ दुबे ने पहले ही प्रयास में बीकॉम एलएलबी की परीक्षा में सफलता की अर्जित, अशोक दुबे के सुपुत्र हैं समर्थ
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 15 ऑफीसर कॉलोनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अशोक दुबे के सुपुत्र समर्थ दुबे ने ऑल इंडिया बर काउंसिल द्वारा आयोजित बीकॉम एलएलबी की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली है, समर्थ दुबे ने गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर से यह सफलता अर्जित की है, तथा उन्होंने अपनी सफलता पत्र अपनी माता भारती दुबे एवं पिता अशोक दुबे को दिया है,ज्ञात हो की सामर्थ दुबे प्रारंभ से ही शिक्षा के क्षेत्र में काफी मेधावी रहा है तथा उन्होंने एलएलबी के क्षेत्र में लक्ष्य लेकर आज यह सफलता हासिल की है उनकी इस सफलता से पूरा परिवार हर्षित है