छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

नशे के सौदागरों के खिलाफ शक्ति पुलिस की एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई,बाराद्वार पुलिस ने भी बनाया अवैध शराब जप्त कर आबकारी का मामला, एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले की पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने सजग

नशे के सौदागरों के खिलाफ शक्ति पुलिस की एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई,बाराद्वार पुलिस ने भी बनाया अवैध शराब जप्त कर आबकारी का मामला, एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले की पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने सजग kshititech
नशे के खिलाफ शक्ति पुलिस की कार्रवाई एवं आरोपी गिरफ्तार
नशे के सौदागरों के खिलाफ शक्ति पुलिस की एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई,बाराद्वार पुलिस ने भी बनाया अवैध शराब जप्त कर आबकारी का मामला, एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले की पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने सजग kshititech
अवेध शराब बेचने वाले आरोपी को बाराद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

नशे के सौदागरों के खिलाफ शक्ति पुलिस की एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई,बाराद्वार पुलिस ने भी बनाया अवैध शराब जप्त कर आबकारी का मामला, एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले की पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने सजग

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-दिनांक 9.9.2024 थाना सक्ती, जिला सक्ती(छ.ग.) अपराध क्र. 334/2024 धारा 21(C) NDPS ACT प्रतिबंधित नशीला पदार्थ के विरुद्ध लगातार एक सप्ताह के भीतर दूसरी कार्यवाही की गई है,थाना सक्ती पुलिस और सायबर टीम की नशे के विरूद्ध अभियान के तहत संयुक्त कार्यवाही हुई है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे) द्वारा नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा था कि दिनांक 08.09.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम लिमतरा में पुनेश कुमार साहू अपने घर के सामने नशीली मादक पदार्थ कफ सीरप लाल पीला रंग के थैला अंदर रखकर बिक्री हेतु ग्राहक के इंतजार में खडा है कि मुखबीर सूचना पर NDPS ACT के तहत विधिक प्रावधानों का पालन करते हुये हमराह स्टाफ व गवाहान के मुखबीर के बताये स्थान पहुंच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। संदेही पुनेश कुमार साहू ग्राम लिमतरा अपने घर के सामने मिला जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम पुनेश कुमार साहू पिता भाकू लाल साहू उम्र 45 साल साकिन लिमतरा का रहने वाला बताया जिसका विधिवत तलाशी लेने पर हाथ में रखे लाल/पीला रंग के थैला जिसमें राधिका फैशन लिखा है में 01-WINCEREX COUGH SYRUP Rx Codeine Phosphate & Chlorpheniramine Maleate Syrup By WINGS PHARMA की 20 नग शीशी शीलबंद हालत में प्रत्येक में 100ml कुल 2000ml जुमला कीमती 3600 रूपये 02-ONEREX COUGH SYRUP Rx Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride Syrup By wings की 5 नग शीशी शीलबंद प्रत्येक में 100-100 ml कुल 500ml कीमती 850 रूपये कुल जमुला 4450 रूपये, पुनेश कुमार साहू के कब्जे से बरामद किया गया जिसे मौके पर नशीली पदार्थ कप सीरप रखने व बिक्री करने के संबंध में कोई वैध कागजात व लायसेंस पेश करने हेतु नोटिस दिये जाने पर कोई वैध कागजात नही होना लिखित में दिया। आरोपी पुनेश कुमार साहू का कृत्य धारा 21(C) NDPS ACT का घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेजा गया है,उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश तिवारी, थाना प्रभारी सक्ती तथा साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह में नेतृत्व में सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार, प्रधान आर. उमेश साहू, प्रेमनारायण राठौर, आरक्षक जोगेश राठौर, अच्छेराम सिदार, प्रमोद खाखा, फारूख खान, अलेक्स मिंज, राकेश राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा,नाम आरोपी नाम पुनेश कुमार साहू पिता भाकू लाल साहू उम्र 45 साल साकिन लिमतरा, थाना सक्ती, जिला सक्ती(छ.ग.)
• जप्त नशीला पदार्थ- 01-WINCEREX COUGH SYRUP Rx Codeine Phosphate & Chlorpheniramine Maleate Syrup By WINGS PHARMA की 20 नग शीशी शीलबंद हालत में प्रत्येक में 100ml कुल 2000ml जुमला कीमती 3600 रूपये 02-ONEREX COUGH SYRUP Rx Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride Syrup By wings की 5 नग शीशी शीलबंद प्रत्येक में 100-100 ml कुल 500ml कीमती 850 रूपये कुल जमुला 4450 रूपये है

बाराद्वार पुलिस ने किया अवैध शराब जप्त कर आबकारी का मामला दर्ज

सकती-दिनांक 09.09.24थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग) के अपराध क्रमांक- 208/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
अवैध रूप से शराब कब्जे में रखने वाले आरोपी को 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ थाना बाराद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है,नाम आरोपी गोपीचंद सूर्यवंशी पिता भीखम प्रसाद सूर्यवंशी उम्र 20 वर्ष सा. मुक्ताराजा थाना बाराद्वार जिला सक्ती छ.ग. है,मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियो को लगातार अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले शराब कोचियों पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर के मार्गदशन पर दिनांक 09.09.24 को मुखबीर के द्वारा सूचना मिला था कि ग्राम मुक्ताराजा में गोपीचंद सूर्यवंशी अवैध शराब बिक्री करने हेतु कच्ची महुआ शराब रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना देने पर मुखबीर के बताये स्थान में जाकर ततकाल रेड कार्यवाही कर आरोपी गोपीचंद सूर्यवंशी पिता भीखम प्रसाद सूर्यवंशी उम्र 20 वर्ष सा. मुक्ताराजा थाना बाराद्वार जिला सक्ती छ.ग. के कब्जे से 02 पीला रंग के 5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में एक में कुल करीब 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1000 रूपये मिला जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान. न्यायालय पेश किया,गया,उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजेश खलखो, प्र.आर. 303 श्रीकांत सिह सेंगर, आर., घनश्याम पाण्डेय, योगेश कुमार राठौर का विशेष योगदान रहा

Back to top button