शक्ति पुलिस की नशे पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई-छुपाकर रखा गया लाखों रुपए का गांजा हुआ जप्त, एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में शक्ति थाना टीआई विवेक शर्मा की कार्रवाई, नवरात्रि को लेकर शक्ति पुलिस ने जारी किए यातायात एवम अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिशा- निर्देश, नगरदा पुलिस ने जप्त कीअवैध शराब




शक्ति पुलिस की नशे पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई-छुपाकर रखा गया लाखों रुपए का गांजा हुआ जप्त, एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में शक्ति थाना टीआई विवेक शर्मा की कार्रवाई, नवरात्रि को लेकर शक्ति पुलिस ने जारी किए यातायात एवम अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिशा- निर्देश, नगरदा पुलिस ने जप्त कीअवैध शराब
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-नशे के विरुद्ध सक्ति पुलिस का अभियान जारी है,सक्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है, 95 किलो से अधिक गांजा के साथ दो आरोपी पकड़ाए है और भेजे गए जेल, गांजे की बड़ी मात्रा पकड़ाई,आरोपी चंद्रनाथ देवांगन उर्फ़ छोटू देवांगन पिता स्वर्गीय फतेह राम देवांगन उम्र 52 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 कसेरपारा शक्ति,नरेंद्र सिदार उर्फ बैगादाऊ पिता गंगूराम सिदार उम्र 19 वर्ष निवासी हरदा भाटा बैगापारा थाना शक्ति जिला शक्ति है, सक्ती पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों से 95 किलो से भी अधिक गांजा जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा दिए गए नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के आदेश के बाद श्रीमती रमा पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती के निर्देशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुंवर के निर्देशानुसार सक्ती पुलिस सतत नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध कारवाई कर रही है।इसी क्रम में शहर में गांजे के अवैध व्यापार की सूचना पर सक्ति पुलिस की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कसेर पारा में छोटे देवांगन के घर से तलाशी पर 32 किलो 400 ग्राम गांजा और उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके बताए अनुसार, ग्राम हरदा में नवीन सिदार के घर जहां गांजे को छिपाने का गोदाम बनाया गया था वहां से 62 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ पर छोटू देवांगन ने बताया की वो विगत 4 वर्षों से गांजे को बेचने के अवैध कारोबार में सालिंप्त है, और ओडिसा से गांजा लेकर आता है, जिसे यहां अपने घर से पुडिया बनाकर बेचता है।पुलिस की टीम ने लगभग 95 किलो से भी अधिक गांजा, जो लगभग 5 लाख रुपए से अधिक कीमती है, को बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 बी 25 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है। उक्त कार्रवाई में सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा के नेतृत्व में एसआई समीर डुंगडुंग, प्रधान आरक्षक संजीव शर्मा, अजय कुर्रे, अश्वनी सिदार,आरक्षक सेतराम पटेल, गणेश साहू, मनोज लहरे, यादराम चंद्र, प्रेम पटेल, एकेश्वर देवांगन, गौर सिंह कंवर,शैलेंद्र देवांगन ,नामदेव, घनश्याम ,सोनवानी,आफसा परवीन एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा,विदित हो कि जिले में एसपी अंकिता शर्मा के आदेश पर नशे के अवैध कारोबार में सालिंप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजा की अवैध रूप से यहां का पाया जा रहा है जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई है। एसपी अंकिता शर्माजी ने साफ निर्देश दिया है कि जिले में नशे के सौदागरों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ऐसे कार्य में संलिप्त लोगों को बिल्कुल नहीं बख्शा जायेगा। गांजे की इस बड़ी खेप के पकड़े जाने से शहर में गांजे के अवैध कारोबार पर रोक लगने की पूरी संभावना है
नगरदा पुलिस ने जब्त की अवैध शराब एवं गिरफ्तार हुआ आरोपी
सक्ति-थाना नागदा जिला शक्ति के विशेष अभियान के तहत अवैध कच्ची महुआ शराब के कोचियो के विरुद्ध कार्यवाही हुई है,07 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार किया गया है, पुलिस अधीक्षक सक्ति अंकिता शर्मा द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्दे नजर जिले के सभी थाना प्रभारीयो को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले शराब कोचियों पर लगातार अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल ,उप पुलिस अधीक्षक महोदय शक्ति मनीष कुंवर के मार्गदर्शन पर दिनांक 06.04.2024 को मुखबीर के द्वारा सूचना मिलने पर ग्राम बुडहनपुर आरोपी के घर के सामने रेड कार्यवाही कर आरोपी आनंद यादव पिता स्वर्गीय बसंत कुमार यादव बुढनपुर थाना नगरदा जिला शक्ति छग के कब्जे से कुल 07 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई कीमती ₹1400 रू मिला जिसे अपराध क्रमांक 28/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्रवाई में , सउनि एस.के. राठौर, प्रधान आरक्षक 327 देव कुमार बरेठ, महिला प्रधान आरक्षक 09 बिंदु राज, आरक्षक 204 गणेश कंवर, आर.165 सतीश यादव, आर.156 श्याम हरवंश, आर.250 नान्हू उराव का विशेष योगदान रहा
नवरात्रि को लेकर जिला पुलिस के यातायात एवं अन्य सुरक्षात्मक व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी
सक्ति-दिनांक 09.04.2024 से चैत्र नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो रहा है, जो दिनांक 18.04.2024 तक चलेगा। जिले भर में नवरात्रि का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जावेगा। जिले कें चंद्रपुर स्थित चंद्रहासिनी मंदिर एवं अष्टभुजी मंदिर अड़भार तथा महामाया मंदिर सक्ती में श्रद्धालूओं द्वारा विशेष पूजा एवं दर्शन किया जाता है। जिले एवं आस -पास के जिलों से तथा उडीसा राज्य से भारी संख्या में श्रद्धालुगण चन्द्रहासनी मंदिर दर्शन के लिए अत्याधिक संख्या में पहुंचते है। चंद्रहासिनी मंदिर चंद्रपुर में पर्व के दौरान सुरक्षा/आपदा प्रबंध के मद्देनजर विशेष पुलिस व्यवस्था की गई है तथा यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए भारी वाहनों के लिए निम्नानुसार दिनांक एवं समय के लिए प्रतिबंधित किया गया है,दिनांक 05.04.2024 से दिनांक 12.04.2024 तक भारी वाहनों को प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक के लिये प्रतिबंधित किया जाता है,चैत्र नवरात्रि कार्यक्रम दिनांक 13.04.2024 से रामनवमीं दिनांक 17.04.2024 तक भारी वाहनों को प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक के लिये प्रतिबंधित किया जाता है,निर्धारित अवधि पश्चात् उल्लेखित मार्ग पर हाइवा, ट्रेलर एवं ट्रक तथा अन्य भारी वाहनों को दिनांक 17.04.2024 को रात्रि 12.00 बजे से आवागमन की छूट प्रदान किया जाता है तथा संबंधित एजेंसी द्वारा कार्य प्रारंभ करने पर पूर्व आदेश यथावत लागू रहेगा, रायगढ़ से सारंगढ़ की ओर से जाने वाली भारी वाहन कोड़ातराई, पुसौर, सरिया, टीमरलगा से होकर जायेगी,सारंगढ़ से रायगढ़ की ओर से जाने वाली भारी वाहन टीमरलगा, सरिया, पुसौर, कोड़ातराई से होकर जायेगी,डभरा से रायगढ़ की ओर से जाने वाली भारी वाहन बरहागुड़ा चौक से चंदली से होकर जायेगी,रायगढ़ से डभरा की ओर से जाने वाली भारी वाहन चंदली से बरहागुड़ा चौक से होकर जायेगी,शक्ति पुलिस का नवरात्र पर्व के दौरान आम लोगों से अपील किया गया की वे अपने चारों ओर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके इर्द-गिर्द कोई असामाजिक तत्व /चोर या जेबकतरा तो नहीं है, किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर समिति के वॉलिंटियर्स तथा पुलिस कंट्रोल रूम एवं डायल 112 के साथ-साथ पुलिस द्वारा स्थापित हेल्पर सेंटर को सूचित करें,आभूषण धारण करने वाली महिलाओं से अनुरोध है कि कम दृश्यमान आभूषण पहने,भीड़भाड़ , धक्का मुक्की से बचे, पर्स, मोबाइल तथा कीमती सामान सम्हालकर रखें।अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहकर ध्यान दें, छोटे बच्चों को सम्हालकर कर रखें,किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की सामग्री लेने /खाने से बचें,अपराधियों के संबंध में मिली सूचना, पुलिस से साझा कर जागरूकता का परिचय दें,मोबाइल फोन संभाल कर रखें।,शांति एवं सौहार्द के साथ- साथ उल्लास पूर्वक आयोजन के सहभागी बने,आमजनों की सहायता/ सहयोग के लिए पुलिस विभाग द्वारा मोबाइल नंबर जारी किया गया है, पुलिस कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर-9479189615 श्रीमती अंजलि गुप्ता उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय प्रभारी अनुभाग चंद्रपुर -7354670730,निरीक्षक नंदलाल रठिया थाना प्रभारी चंद्रपुर मोबाइल नंबर – 6261609191,निरीक्षक प्रवीण राजपूत जिला विशेष शाखा प्रभारी मोबाइल नंबर- 9009152047,निरीक्षक कमल किशोर महतो यातायात प्रभारी शक्ति- 9479273723,चंद्रहास उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु थाना प्रभारी डभरा मोबाइल नंबर- 9406027073
नगरदा पुलिस ने जब्त की अवैध शराब
सक्ति-थाना – नगरदा जिला सक्ती (छग) के अपराध क्रमांक 29/24 एवम 30/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट विशेष अभियान के तहत अवैध कच्ची महुआ शराब के कोचियो के विरूध्द कार्यवाही हुई है,07-07 लीटर कचची महुआ शराब के साथ 02 आरोपी गिरफतार किये गए है,घटना का विवरण -नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मददेनजर जिले के सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले शराब कोचियों पर लगातार अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, सुश्री रमा पटेल, उप पुलिस अधीक्षक सक्ती मनीष कुंवर के मार्गदशन पर दिनांक 08.04.24 को मुखबीर के द्वारा स सूचना मिलने पर ग्राम गिधौरी केदार राठौर के फार्म हाउस के पीछे खेत में रेड कार्यवाही कर आरोपी 1. खेमलाल सूर्यवंशी पिता स्व. दिलहरण सूर्यवंशी उम्र 330वर्ष सा. गिधौरी थाना नगरदा जिला सक्ती छ.ग. एवम ग्राम सुंदरेली आरोपी के घर के पीछे में रेड कार्यवाही कर आरोपी अजय मिरी पिता अन्नूलाल मिरी उम्र 29 वर्ष साकिन सुंदरेली थाना नगरदा जिला सक्ती छ.ग. के कब्जे से 07_07 कुल 14 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई कीमति 1400/- + 1400/ – रूपये मिला जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर मान. न्यायालय सकती पेश किया गया,उक्त कार्यवाही मे सउनि. श्याम राठौर,सउनि. सुरेंद्र सिंह राठौर, प्रआर. 305 शिव शर्मा, महिला प्रधान आर. 09 बिंदुमति राज,आर. 165 श्याम हरवंश, आर. 156 सतीष यादव, आर. 204 गणेश कंवर, का विशेष योगदान रहा




