शक्ति पुलिस ने करी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त,आरोपी को किया गिरफ्तार, एक अन्य मामले में शक्ति पुलिस ने किया बावन परी का आनंद ले रहे युवको पर मामला दर्ज, शक्ति TI लखन पटेल की सजगता से अपराधों पर हो रहा नियंत्रण




शक्ति पुलिस ने करी10 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त,आरोपी को किया गिरफ्तार, एक अन्य मामले में शक्ति पुलिस ने किया बावन परी का आनंद ले रहे युवको पर मामला दर्ज
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-दिनांक 02.09.2025थाना सक्ती, जिला सक्ती (छ.ग.)
अपराध क्रमांक 311/2025, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 में सार्वजनिक स्थान पर रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते 04 आरोपीगण रंगे हाथ पकड़ाये है,आरोपीगण के कब्जे नगदी रकम 21300 रूपये, 04 नग विभिन्न कंपनी का मोबाईल कीमती 100000रूपये तथा मौके से 09 नग मोटरसायकल कीमती 7,20,000 रूपये, कुल जुमला कीमती 8,41,300रूप्ये को जप्त हुआ है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा अवैध जुआ/सट्टा तथा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदशन में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा था कि दिनांक 02.09.2025 को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम सकरेली कला नर्सरी खार में कुछ जुआड़ियान तासपत्ती से रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के गवाहान के उपस्थिति में विधिवत रेड कार्यवाही किया गया जो कुछ जुआड़ियान पुलिस को देखकर भाग गये तथा मौके पर कुछ युवकों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये। जिसे फड़ एवं पास से नगदी रकम 21300 रूपये, 04 नग विभिन्न कंपनी का मोबाईल कीमती 100000रूपये तथा 09 नग मोटरसायकल कीमती 7,20,000 रूपये, कुल जुमला कीमती 8,41,300 रूप्ये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपीगण का कृत्य धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने से गिर0 कर विधिवत कार्यवाही किया गया है।इस प्रकरण में शामिल रहे अन्य आरोपियों की भी मामले में पतासाजी की जा रही हैँ,उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में सउनि संतोष पाण्डेय, आरक्षक श्याम गबेल, शैलेन्द्र देवांगन, यादराम चंद्रा, चित्रकेतु लहरे एवं प्रमोद खाखा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
शक्ति पुलिस ने करी अवैध कच्ची शराब जप्त, आबकारी का मामला हुआ दर्ज
सक्ती-दिनांक 02.09.2025थाना सक्ती, जिला सक्ती (छ.ग.)
अपराध क्रमांक 312/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अवैध रूप शराब रखने वाला आरोपी एस कुमार को गिर0 कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर आरोपी एस कुमार के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त हुआ है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा अवैध जुआ/सट्टा तथा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदशन में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा था कि दिनांक 02.09.2025 को मुखबीर सूचना मिला कि दुकालसागर पारा सक्ती में एक व्यक्ति भारी मात्रा मे महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के गवाहान के विधिवत रेड कार्यवाही कर आरोपी एस कुमार पिता देवसिंह चैहान उम्र 25 वर्ष साकिन दुकालसागर पारा सक्ती को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 05 लीटर क्षमता वाली 02 प्लास्टिक जरीकेन में भरा कुल जुमला 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। जिसे उपरोक्त कच्ची महुआ शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज/लायसेंस हो तो प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिये जाने पर कोई वैध दस्तावेज या लायसेंस नहीं होना लिखकर दिया। आरोपी एस कुमार का कृत्य धारा 34(2) एक्ट का घटित करना पाये जाने से कुल जुमला 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1000 रूप्ये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी एक कुमार को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में सउनि एंथोनी एक्का, आर. यादराम चंद्रा, जयनारायण कंवर, प्रमोद खाखा, बृजमोहन नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


