अवैध शराब विक्रेता पर शक्ति पुलिस की कारवाई, क्षेत्र में SP के निर्देश पर पुलिस प्रशासन कर रहा ताड बतोड़ कार्रवाई, होली तिहार पर जमकर चलता है गांव- शहरों में शराब का खेल, पुलिस की कार्रवाई से शराबियों की शामत, नहीं मिलेगी पीने को शराब, शक्ति टी आई विवेक शर्मा ने कहा क्षेत्र में अवैध कारोबारीयो पर पुलिस की पैनी नजर


अवैध शराब विक्रेता पर शक्ति पुलिस की कारवाई, क्षेत्र में SP के निर्देश पर पुलिस प्रशासन कर रहा ताड बतोड़ कार्रवाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-पुलिस अधीक्षक सक्ती के निर्देश पर सक्ती पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी है,एक और अवैध शराब विक्रेता पर की गई 34(2) की कारवाई की गई है,नाम आरोपी-आरोपी पुरुषोंत्तम राठौर पिता समुन्दा 57 ग्राम पासीद,जपती 07 लीटर कच्ची महुआ शराब है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा के द्वारा जिले में अवैध शराब कारोबारियों एवम नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये दिशा निर्देश सभी थानों को दिए गए हैं। उक्त निदेशों के परिपालन में पर सक्ति पुलिस सतत अभियान चला कर कारवाई कर रही है,21 मार्च को सक्ति पुलिस के द्वारा अवेध शराब के विरुद्ध अभियान में कार्यवाही हेतु नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा टीम रवाना की गई थी । इस अभियान के दौरान सक्ति पुलिस की टीम को ग्राम पासिद में एक व्यक्ति के द्वारा महुआ शराब बिक्री करने ले जाने की सूचना प्राप्त हुई, चेक करने पर एक व्यक्ति पुरषोत्तम राठौर के पास 7 लीटर महुआ शराब मिली। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत कारवाई करते हुए, बरामद 7 लीटर शराब को जप्त करके आरोपी *आरोपी पुरुषोंत्तम राठौर पिता समुन्दा ग्राम पासीद को जपती 07 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर रिमांड पर भेजा गया,उक्त कार्यवाही में ए एस आई नजरियस एक्का,आरक्षक , मनोज लहरे, एकेश्वर चंद्रा,राघवेंद्र,यादराम चंद्रा डोरीलाल कटकवार,की महत्वपूर्ण भूमिका रही,पुलिस अधीक्षिका सक्ती अंकिता शर्मा ने कहा है, की सक्ति क्षेत्र में है कि नशे के अवैध कारोबार करने जुआ, सट््टा खेलने/खेलाने वालों तथा किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध कठोर कारवाई सतत जारी रहेगी
शक्ति जिले में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वीडियो डाउनलोड करने वालों पर पुलिस कर रहे कार्रवाई
सक्ति-चाईल्ड पोर्नोग्राफी देखने / डाउनलोड या फारवर्ड करने वालों पर सक्ती पुलिस द्वारा ताबडतोड कार्यवाही कर रही है,सावधान “पुलिस की पैनी नजर” चाईल्ड पोर्नोग्राफी देखने/डाउनलोड या फारवर्ड करने वाले हो जांये सावधान, इस प्रकार का विडीयो देखना या डाउनलोड करना या फारवर्ड करना एक दण्डनीय अपराध है। सोशल मिडीया पर बच्चों से संबधित किसी भी प्रकार का अश्लील/फोटो/विडियो (चाईल्ड पोर्नोग्राफी) किसी भी साईट पर अपलोड करना या किसी अन्य माध्यम से भेजना अपराध है। ऐसी विडियो देखने, भेजने / फोटो को पोस्ट करने पर पुलिस की नजर बनी हुई है। इस प्रकार के कृत्य करने वालों का डिटेल सिस्टम से जनरेट होकर एनसीआरबी के द्वारा सायबर टीप लाईन के माध्यम से संबधित जिलों / थानों को प्राप्त होते हैं. जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयों को जेल भेजा जाता है। जिला सक्ती पुलिस द्वारा विगत 02 दिनों 10 व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध कायम किया गया है। अब तक कुल 20 व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध कायम किया जा चुका है। थाना सक्ति -6, जैजैपुर -3, डभरा -3, चंद्रपुर -3, बाराद्वार-3, मालखरोदा -2 अपराध दर्ज किया गया है।