


निधन- श्रीमती अंगूरी देवी अग्रवाल शक्ति
शक्ति- सकती शहर की प्रतिष्ठित फर्म निरंजन लाल संतोष कुमार अग्रवाल वार्ड क्रमांक- 04 बंधवा तालाब के पास शक्ति के संचालक निरंजन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, एवं सतीश अग्रवाल की पूज्य माताजी श्रीमती अंगूरी देवी अग्रवाल पति स्व. श्री जयनारायण अग्रवाल उम्र- 75 वर्ष का दिनांक- 09 अक्टूबर 2023 दिन- सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया,जिनका अंतिम संस्कार दिनांक- 09 अक्टूबर 2023 दिन -सोमवार को शाम 5:00 बजे स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में हुआ,उनकी अंतिम संस्कार यात्रा निवास निरंजन अग्रवाल (निंजू)वार्ड क्रमांक-04 बंधवा तालाब के ऊपर शक्ति से निकली, अंतिम संस्कार यात्रा में काफी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए,श्रीमती अंगूरी देवी अग्रवाल अधिवक्ता संघ शक्ति के सचिव, सीनियर एडवोकेट महेश अग्रवाल की पूज्य चाचीजी थी, उनके निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपने श्रद्धांजलि अर्पित की है