*G L NEWS*अड़भारछत्तीसगढ़रायपुर

कल 24 दिसंबर को शक्ति जिला रहेगा बंद, सर्व समाज ने बुलाया बंद,सक्ती जे अग्रसेन चौक में सुबह 11 बजे से होगी बड़ी जनसभा, 23 दिसंबर को संपन्न बैठक में बंद को लेकर बनी रणनीति

कल 24 दिसंबर को शक्ति जिला रहेगा बंद, सर्व समाज ने बुलाया बंद,सक्ती जे अग्रसेन चौक में सुबह 11 बजे से होगी बड़ी जनसभा, 23 दिसंबर को संपन्न बैठक में बंद को लेकर बनी रणनीति kshititech

कल 24 दिसंबर को शक्ति जिला रहेगा बंद, सर्व समाज ने  बुलाया बंद,अग्रसेन चौक में होगी बड़ी जनसभा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रदेश के कांकेर जिले के आमाबेड़ा में घटित हुई घटना को लेकर सर्व समाज ने कल 24 दिसंबर को शक्ति जिले में बंद का आवाहन किया है बंद को लेकर 23 दिसंबर को सर्व समाज के विभिन्न संगठनों की एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें 24 दिसंबर के बंद को लेकर रणनीति तैयार की गई, साथ ही विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी इस बंद में सहयोग करने का आग्रह किया गया है, 24 दिसंबर को जिला मुख्यालय शक्ति के अग्रसेन चौक में सुबह 10:00 बजे से विशाल सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न संगठनों के लोग शामिल होंगे तथा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक यह सभा संपन्न होगी

प्रातिक्रिया दे

Back to top button