



शक्ति जिला पुलिस की खबरें एक साथ- बाराद्वार पुलिस ने हत्या की नीयत से सर पर वार करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,मालखरौदा पुलिस ने अवैध महुआ लहान किया जब्त एवं किया गया नष्ट, जैजैपुर पुलिस ने किया 52 परी का आनंद लेते आठ जुवाडीयो को गिरफ्तार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-दिनांक 15.06.24 को
हत्या करने की नियत से सिर पर लगातार स्टील के जग से वार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है,नाम पता आरोपी – राजुकमार सिदार पिता रामसाय सिदार उम्र 30 साल निवासी सरवानी थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) है, प्रार्थी लखन सिदार पिता समारू सिदार उम्र 40 साल निवासी सरवानी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.06.24 को प्रार्थी एवं उसके गांव के राजु यादव के साथ रामकन्हाई होटल बाराद्वार के पास नास्ता करने गये थे। दोनो नास्ता कर रहे थे कि करीब 10.30 बजे राजकुमार सिदार उन लोगों के पास आकर राजुयादव के द्वारा पहले से लिया हुआ उधारी रकम 60/-रूपये को मांग करने लगा, जो राजु यादव के द्वारा मेरे पास अभी पैसा नहीं है बोलनें पर राजकुमार सिदार ने राजु यादव को लडाई झगडा करते हुये हांथा पाई करने लगा तब लखन सिदार उसी समय बीच बचाव करनें के लिये आया तो राजकुमार सिदार ने लखन सिदार को तुम मना करने वाले कौन होते हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारनें की धमकी देते हुये हत्या करने की नियत से कैलाश यादव के होटल में रखा स्टील के जग से सिर में 8-9 बार मारकर प्राणघातक हमला किया जिससे लखन सिदार के सिर में तीन जगह गंभीर चोटे आने से लखन सिदार उल्टी कर रहा था कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा0पु0से0) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय मनीष कंवर के मार्गदशन पर फरार आरोपी की पतासाजी मे लिया गया प्रकरण के आरोपी घटना कारित कर फरार था जिसकी पतासाजी किया जा रहा था पतासाजी के दौरान आरोपी का सूचना मिलने पर आरोपी राजकुमार सिदार पिता रामसाय सिदार उम्र 30 साल निवासी सरवानी थाना बाराद्वार जिला-सक्ती (छग) को गिरफतार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर सक्ती जेल दाखिल किया गया,उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सहा.उपनिरीक्षक उपेन्द्र यादव, प्रआर. देवनारायण चंद्रा, आर. अशोक साहू, आर. फूलचंद जाहिरे, आर. रामकुमार यादव, आर. बुधेश्वर पटेल, आर. योगेश कुमार साहू , आर. कंचन सिदार का विशेष योगदान रहा
52 परी का आनंद लेते आठ जुवाड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सक्ति^थाना जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही दिनांक 15/06/2024 में ग्राम कचंदा में ताशपत्ती से जुआ खेलते 08 आरोपी गिरफ्तार किये गए है, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुआ सट्टा की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में दिनाक 15.06.2024 को मुखबिर सूचना पर ग्राम कचन्दा में अवैध जुआ रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी 01—लक्ष्मीनारायण चंद्रा पिता गौरीलाल उम्र 33 साल ग्राम करौआडीह,02— अनुज कुमार चंद्रा पिता मदनलाल उम्र 38 साल ग्राम जैजैपुर, 03– राजेश कुमार यादव पिता भजनहा उम्र 40 साल कचंदा ,04– नंदकुमार चंद्रा पिता मोहनलाल उम्र 38 साल ग्राम जैजैपुर,05– बुधराम सिदार पिता सोनाऊ राम उम्र 35 साल कचंदा,06– देव कुमार कोशले पिता सोमराज उम्र 29 साल करौवाडीह,07– विक्रम सिंह टंडन पिता परदेशी टंडन उम्र 36 साल ग्राम करौवादीह , 08– सतीश कुमार साहू पिता जगदीश साहू उम्र 34 साल ग्राम कचंदा थाना जैजैपुर को घेराबंदी कर पकड़े जहां आरोपी के कब्जे से एवम फड़ से 40200 रुपए गवाहों के समक्ष जप्त कर कार्यवाही किया गया । आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपीयो को दिनांक 15.06.2024 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के मार्गदर्शन में स.उप.नि. मिश्रा, प्र. आर. श्रीकांत सेंगर, आरक्षक शत्रुघ्न जांगड़े, दिनेश पटेल, मनोज खतरजी, संतोष मानिकपुरी, घनश्याम पांडेय, , किशोर सिदार का सराहनीय योगदान रहा
मालखरौदा पुलिस ने अवैध महुआ शराब बनाने के लिए रखा गया लहान किया जप्त एवं करा गया नष्ट
सक्ति^थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) के ग्राम चारपारा में भारी मात्रा में महुआ पास लहान का नष्ट किया गया है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल, एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर के द्वारा क्षेत्र में कच्ची महुआ शराब पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित दिया गया था जिसे परिपालन में आज दिनांक 15.06.2024 को थाना मालखरौदा से टीम गठित कर निरीक्षक राजेश पटेल के हमराह स्टाफ के थाना मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम चारपारा में जहां लोगों द्वारा काफी मात्रा में महुआ शराब बनाने के लिये महुआ पास को रखे होने की सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी महोदय को अवगत कराकर हमराह स्टाफ के ग्राम चारपारा में जाकर रखे महुआ शराब बनाने हेतु महुआ पास (लहान) करीबन 30 बोरी प्लास्टिक में भरा को नष्ट किया गया एवं गांव वालों को कच्ची महुआ शराब निर्माण एवं विकय नही करने हेतु हिदायत दिया गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल, उनि सी पी कंवर, प्रधान आर. आयुब खान, योगेश्वर बंजारे एवं आर. सहदेव यादव का सराहनीय योगदान रहा।