शक्ति जिला मुख्यालय सहित राज्य के 16 शहरों में खुलेंगे इंडियन बैंक(इलाहाबाद)- इंडियन बैंक के लिए मकान मालिक कर सकते हैं आवेदन, 9 मार्च को जारी हुई वैकेंसी,आज ही तत्काल करे आवेदन




शक्ति जिला मुख्यालय सहित राज्य के 16 शहरों में खुलेंगे इंडियन बैंक- इंडियन बैंक के लिए मकान मालिक कर सकते हैं आवेदन, 9 मार्च को जारी हुई वैकेंसी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-जिला मुख्यालय शक्ति सहित प्रदेश के 16 शहरों में इंडियन बैंक अपनी नई शाखाएं खोलने जा रही है, जिसके लिए इंडियन बैंक ने 9 मार्च 2025 को एक निविदा सूचना जारी कर ऐसे मकान मालिक जिनके पास बैंक द्वारा निर्धारित स्थल पर एक हजार से 1200 स्क्वायर फीट की उपयुक्त परिसर भूतल स्थल पर उपलब्ध है,वे इसके लिए तत्काल आवेदन कर सकते हैं,इंडिशन बैंक(इलाहाबाद)
अंचल कार्यालय,प्रथम तल, कुरास न्यू शाति नगर, रायपुर, छ.ग. 492007 द्वारा 9 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में वैकेंसी जारी की गई है,जिसमे परिसर की आवश्यकता के अंतर्गत बताया गया है कि इंडियन बैंक को विभिन्न केन्द्रों में नई शाखा खोलने के लिए मुख्य स्थान व उचित फ्रंटेज, और पर्याप्त पार्किंग स्थान के साथ भूतल पर उपयुक्त परिसर (तैयार / निर्माणाधीन परिसर) की आवश्यकता है
*9 मार्च को जारी वैकेंसी के अनुसार इंडियन बैंक ने प्रदेश के बलौदा बाज़ार (अर्धशहरी) जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) जगह-1100-1200,सक्ती (अर्धशहरी) जिला-सक्ती (छ.ग.) जगह-1100-1200,कोंडागांव (अर्धशहरी) जिला-कोंडागांव (छ.ग.) जगह-1100-1200,जशपुर नगर (अर्धशहरी) जिला-जशपुर (छ.ग.) जगह- 1100-1200,सरायपाली (अर्धशहरी) जिला-महासमुद
(छ.ग.) 1100-1200,नारायणपुर (अर्धशहरी) जिला-नारायणपुर
(छ.ग.) जगह-1100-1200,बलरामपुर (ग्रामीण) जिला^बलरामपुर (छ.ग.) जगह-1100-1200, नैला – जांजगीर (अर्धशहरी) जिला-जांजगीर-चांपा (छ.ग.) जगह-1100-1200,मनेन्द्रगढ़ (अर्धशहरी) जिला-मनेन्द्रगढ़
(छ.ग.) जगह-1100-1200,खैरागढ़ (अर्धशहरी) जिला-गंडई-खैरागढ़
(छ.ग.) जगह-1100-1200,दंतेवाड़ा (अर्धशहरी) जिला-दंतेवाड़ा (छ.ग.) जगह-1100-1200,गरियाबंद (अर्धशहरी) जिला-गरियाबंद
(छ.ग.) जगह-1100-1200,सारंगढ़ (अर्धशहरी) जिला-बिलाईगढ़-सारंगढ़
(छ.ग.) जगह 1100-1200,मुंगेली (अर्धशहरी) जिला-मुंगेली (छ.ग.) जगह-1100-1200,सूरजपुर (अर्धशहरी) जिला-सूरजपुर
(छ.ग.) जगह-1100-1200,पत्थलगांव (अर्धशहरी) जिला-जशपुर (छ.ग.) जगह-1100-1200 होंना चाहिए
9 मार्च 2025 को इंडियन बैंक द्वारा जारी वैकेंसी में बताया गया है परिसर एक अनुमोदित भवन में होना चाहिए जो वाणिज्यिक उपयोग के लिए सरकारी प्राधिकरणों द्वारा निर्धारित शर्तों की पुष्टि करता हो। परिसर का स्पष्ट स्वामित्व रखने वाले इच्छुक मालिक निर्धारित प्रारूप में दो बोली प्रणाली में अपने सीलबंद प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं। (1) तकनीकी बोली (2) वित्तीय बोली दो अलग-अलग सीलबंद लिफाफे में इंडियन बैंक, अंचल कार्यालय, 18/1421, प्रथम तल, कुशल वाटिका, न्यू शांति नगर, रायपुर, 492007, छत्तीसगढ़, दिनांक 10.03.2025, प्रातः 10.00 बजे से दिनांक 02.04.2025, दोपहर 5.00 बजे तक. निविदा दस्तावेज प्रस्तुत करते समय शाखा के लिए निविदा फार्म की लागत 250 रुपये (अप्रतिदेय) में डीडी / आईओआई के माध्यम से रायपुर पर देय इंडियन बैंक, के पक्ष में प्रस्तुत की जाएगी। आवेदक www.indianbank.in हमारी वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बैंक बिना कोई कारण बताए निविदा को स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है,किसी भी अन्य सहायता के लिए कृपया श्री कृपासिंधु महापात्रा, वरिष्ठ प्रबंधक, इंडियन बैंक-अंचल कार्यालय रायपुर से संपर्क करें-फोन: 0771-3599563 से संपर्क किया जा सकता है, उपरोक्त वैकेंसी 9 मार्च 2025 को दिनांक: 09.03.2025 उप महाप्रबंधक इंडियन बैंक, अंचल कार्यालय रायपुर द्वारा जारी की गई है
