मुख्यमंत्री की घोषणा अनुरूप शक्ति में शासकीय कन्या महाविद्यालय प्रारंभ करने नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा गया ज्ञापन, नए शिक्षा सत्र में प्रारंभ होना है कन्या कॉलेज
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति – नवगठित जिला मुख्यालय शक्ति में शासकीय कन्या महाविद्यालय की घोषणा विगत दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम बुधवारी बाजार शक्ति में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की थी,तथा शहर में दशकों से नए कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग की जा रही है, एवं इस मांग को लेकर नगर सीमा की छात्रायें,पालक एव महिला कॉग्रेस के पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिषद सक्ति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल को ज्ञापन दिया
विदित हो की आगामी नये शिक्षा सत्र में महाविद्यालय का संचालन किया जाना है, लेकिन शहर में रिक्त भूमि नहीं है, सकती नगर सीमा के आसपास स्थान चयन किया गया है, नया महाविद्यालय निर्माण होने तक अस्थायी रूप से जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय को सुबह की पाली में दिये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल को दिया गया, इस अवसर पर श्रीमती सुषमा जायसवाल ने कहा कि सकती शहर में कन्या महाविद्यालय का खुलना गौरव की बात है, सकती जिला में कहीं भी कन्या महाविद्यालय नहीं है, अस्थायी रूप में जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में सुबह की पाली में लगाये जाने हेतु मांग पत्र दिया गया इस सम्बंध में कलेक्टर एव महाविद्यालय प्रबन्धन से चर्चा की जावेगी
शासकीय कन्या महाविद्यालय प्रारंभ करने हेतु दिए गए ज्ञापन के अवसर पर जिला महिला कॉग्रेस अध्यक्ष श्रीमती गीता देवांगन, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुश्री अलका जायसवाल, कृषि उपज मंडी अमनदुला की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल पालक एव पाषर्द श्रीमती चांदनी सहिस, एल्डरमैन श्रीमती हाजरा बेगम,छात्राओं में चारुलता, काजल देवांगन, दीपिका जगत, अन्नू पोर्ते, सहित काफी संख्या में छात्रायें, पालक गण एव महिला कॉग्रेस के पदाधिकारी पार्षद एव एल्डरमेन की उपस्थिति रही