
प्रियंका मेहता बनाई गई लोक निर्माण विभाग शक्ति की पहली कार्यपालन अभियंता, 30 नवंबर को जारी हुए आदेश, शक्ति जिले में भी पीडब्ल्यूडी में नए कार्यों को मिलेगी अब गति
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिला बनने के बाद धीरे-धीरे जिला स्तर के सरकारी दफ्तर प्रारंभ होने लगे हैं, इसी श्रृंखला में शक्ति अनुविभाग वर्षों से स्थापित है तथा लोक निर्माण विभाग के एसडीओ यहां बैठते है, किंतु अब जिला बनने के बाद शक्ति को भी लोक निर्माण विभाग ने कार्यपालन अभियंता की पहली नियुक्ति कर वर्तमान में बिलासपुर लोक निर्माण विभाग के SDO के पद पर पदस्थ प्रियंका मेहता को पहली कार्यपालन अभियंता बनाया है, तथा उपरोक्त नियुक्ति आदेश 30 नवंबर 2024 को जारी किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों के लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं की नई नियुक्ति एवं पद स्थापना भी की गई है, शक्ति में लोक निर्माण विभाग का कार्यपालन अभियंता कार्यालय चालू होने से जहां विभागीय कार्यों में गति आएगी तो वहीं वर्तमान में लोक निर्माण विभाग शक्ति के कार्यों की अनुशंसा के लिए चाम्पा जाना पड़ता था किंतु अब शक्ति में ये सारी सुविधाएं लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों को भी प्राप्त होगी
उल्लेखित हो की शक्ति जिला गठन के पश्चात लोक निर्माण विभाग के वर्तमान अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुमार द्विवेदी की सक्रियता, सजगता से जहां इस नए जिले को निर्माण कार्यों के मामले में गति मिली तो वहीं तत्कालीन प्रथम कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने भी लोक निर्माण विभाग के एसडीओ राकेश द्विवेदी के साथ मिलकर नए जिला स्तर के सरकारी दफ्तरो तथा सभी विकासखंडों में आवश्यकता अनुरूप निर्माण कार्यों को गति देने की सुंदर कार्य योजना बनाई तथा अब शक्ति को पीडब्ल्यूडी का कार्यपालन अभियंता मिलने से विभागीय कार्यों को और अधिक गति मिलेगी


