

चाम्पा में भी प्रारंभ हुई टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की सेवाएं,जीवन बीमा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित कंपनी है टाटा एआईए, डिजिटल सेवाओं के साथ कागज रहित संचालन होगा शाखा का
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-भारत की एक अग्रणी जीवन बीमा कंपनी टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेज ने अपनी वितरण सुविधाओं को पूरे राज्य में पहुंचाने के लिए अपनी एक और शाखा चाँपा की शुरुआत की है।शुरू की गई नयी शाखा कंपनी की सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक सेवा पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगी,शाखा डिजिटल संपर्क सहित ग्राहक सेवा और कागज रहित संचालन की सुविधा के लिए डिलिट समाधान और प्रक्रियाओं के साथ सक्षम किया गया है
ग्राहक वीडियो काल के माध्यम से शाखा अधिकारियों के साथ बातचीत कर सकते हैं,इसअवसर टाटा ए आईए लाइफइंश्योरेंस के बिजनेस एसोसिएट मैनेजर श्री अभिषेक कुलमित्रने बताया कि इस विस्तार से जीवन बीमा एजेंसी में करियर करने के लिए जांजगीर-चांपा के लोगों के लिए अनेक अवसर खुले है। सीधे पे रोल कर्मचारीयों के साथ अप्रत्यक्ष रूप से डिजिटल रूप से सक्षम और उच्च प्रशिक्षित जीवन बीमा सलाहकार भी कर सकेंगे,नयी भर्ती तथा किसी भी प्रकार की जानकारी लिए आप संपर्क कर सकते हैं,अभिषेक कुलमित्र बिजनेस एसोसिएट मैनेजर शाखा-चांपा 1 स्ट फ्लोर डीडवानिया कॉम्प्लेक्स मोदी चौक चांपा मो न 7999230746 है


