



शीत ऋतु की अधिकता को देखते हुए देवांगन समाज शक्ति ने किया जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण, जिला अध्यक्ष गोविंद देवांगन के नेतृत्व में हुआ वितरण कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति सहित पूरे क्षेत्र में इन दिनों पड़ रही भारी शीत लहर को देखते हुए शक्ति की सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी संस्था देवांगन समाज ने शहर के शनि मंदिर सहित आसपास के जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों का वितरण किया, इस दौरान देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष गोविंद देवांगन के नेतृत्व में उमेश देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी सदस्यों ने ऐसे दीन- दुखी जरूरतमंदों लोगों के पास जाकर उन्हें कंबल तथा गर्म कपड़े दिए, एवं इस वितरण कार्यक्रम के पश्चात जहां जरूरतमंदों ने भी देवांगन समाज के सदस्यों का आभार व्यक्त किया, तो वही जिला अध्यक्ष गोविंद देवांगन ने कहा कि देवांगन समाज का शक्ति जिले का संगठन निरंतर समय-समय पर सेवा तथा रचनात्मक कार्यों में अग्रणी योगदान दे रहा है, इस अवसर पर काफी संख्या में समाज के युवक उपस्थित रहे



