*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

जिले में थाना प्रभारियो के हुए तबादले, 5 अक्टूबर को वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक ने जारी की तबादला सूची

जिले में थाना प्रभारियो के हुए तबादले, 5 अक्टूबर को वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक ने जारी की तबादला सूची

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला-दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 4 अक्टूबर 2025 को जिले के विभिन्न स्थानों के थाना प्रभारियो सहायक, उप निरीक्षकों के तबादला किए हैं, सउनि/उनि/निरीक्षकों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर अग्रिम आदेश पर्यन्त उनके नाम के सम्मुख दर्शाए गए स्थान में पदस्थ किया गया है

01- निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा रक्षित केन्द्र, दुर्ग से थाना प्रभारी, भिलाई नगर
02- निरीक्षक रामेन्द्र कुमार सिंह रक्षित केन्द्र, दुर्ग से थाना प्रभारी, जामुल
03- निरीक्षक बसंत कुमार बघेल रक्षित केन्द्र, दुर्ग से थाना प्रभारी, अमलेश्वर
04- निरीक्षक प्रशांत मिश्रा थाना भिलाई नगर से थाना प्रभारी, वैशाली नगर
05- निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना जामुल से रक्षित केन्द्र, दुर्ग
06- निरीक्षक प्रकाशकांत थाना पुलगांव से रक्षित केन्द्र, दुर्ग
07- उनि अमित अंदानी थाना वैशाली नगर से थाना प्रभारी, पुलगांव
08- उनि खेलन साहू थाना पुलगांव से चौकी प्रभारी, अंजोरा
09- सउनि राजकुमार देशमुख
थाना पुलगांव से चौकी प्रभारी, नगपुरा
10- सउनि संतोष साहू चौकी प्रभारी अंजोरा से साइबर सेल, जिला दुर्ग
11- सउनि मनोज यादव चौकी प्रभारी नगपुरा से थाना भिलाई-3

प्रातिक्रिया दे

Back to top button