स्व. श्रीमती फैटकन बाई देवांगन का दशकर्म एवं चंदनपान कार्यक्रम 12 मार्च को शक्ति में, श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष हेमंत देवांगन की माताजी थी फैटकन बाई



स्व. श्रीमती फैटकन बाई देवांगन का दशकर्म एवं चंदनपान कार्यक्रम 12 मार्च को शक्ति में, श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष हेमंत देवांगन की माताजी थी फैटकन बाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर के प्रतिष्ठित हेमंत टेंट बाजार के संचालक,एवम श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति शक्ति के पूर्व अध्यक्ष हेमंत कुमार देवांगन की पूज्य माताजी श्रीमती फैटकनबाई देवांगन धर्मपत्नी श्री गोरेलाल देवांगन जी का आकस्मिक निधन विगत दिनांक-04 मार्च 2025 दिन- मंगलवार को हो गया था, जिनका दशकर्म एवं चंदनपान कार्यक्रम कल दिनांक-12 मार्च 2015 दिन-बुधवार को उनके निवास स्थान वार्ड नंबर- 14 पुराना पेट्रोल पंप के सामने गली सकती में होगा, श्रीमती फैटकनबाई देवांगन के निधन पर श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति, देवांगन युवा संगठन सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों ने गहरा दुख करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है