

शा हाई स्कूल परसदा खुर्द में हर्षोल्लास से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, पुरे विकासखंड में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप में पहचान है स्कूल की
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शा हाई स्कूल परसदा खुर्द में हर्षोल्लास से प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार ,सरपंच श्रीमती अनिता साहू ,पूर्व शाला विकास समिति अध्यक्ष सत्यप्रकाश महंत , एडवोकेट अनिल साहू , पंच तथा पालक गण प्राचार्य एवम समस्त स्टाफ की उपस्थिति में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मुंहमीठा करवाते हुए पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। कक्षा 10वी एवम 9वी के मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय की गाइड यूनिट ने शिक्षाप्रेरणा नृत्य के माध्यम से सभी को शिक्षा का अलख निरंतर प्रज्वलित रखने के लिए प्रेरित किया।सभी अतिथियों ने बच्चो को अपने अनुभव बताते हुए भविष्य में अच्छे से अध्ययन के लिए शुभकामना संदेश दिए। अंत में विद्यालय परिसर में अतिथियों वा पालकों के करकमलों से वृक्षारोपण करते हुए प्रकृति के प्रति सजगता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सविता चौधरी ने अतिथियों एवम नव प्रवेशी बच्चो का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। सहयोग में स्टाफ से श्रीमती विनीता राठौर, श्री सुरेन्द्र साहू ,श्री दुलार साय कुर्रे, श्री सुरेन्द्र सिदार, श्रीमती शकुन्तला पटेल, कु मंजू चौहान,सुकदेव,राजेश्वर स्काउट वा गाइड छात्र उपास्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती कमला दपी गवेल द्वारा किया गया।