छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

योग के प्रति देखा लोगों का उत्साह–अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय शक्ति में हुए विभिन्न आयोजन, सामुदायिक भवन में हुआ जिला स्तरीय योगाभ्यास, शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस कार्यक्रम, भाजपा ने गणेश बंध तलाब चौपाटी में किया योगाभ्यास,पोरथा के हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया योग कार्यक्रम तो वहीं कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में भी हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम

<em>योग के प्रति देखा लोगों का उत्साह--अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय शक्ति में हुए विभिन्न आयोजन, सामुदायिक भवन में हुआ जिला स्तरीय योगाभ्यास, शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस कार्यक्रम, भाजपा ने गणेश बंध तलाब चौपाटी में किया योगाभ्यास,पोरथा के हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया योग कार्यक्रम तो वहीं कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में भी हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम</em> Console Corptech
शक्ति के सामुदायिक भवन में आयोजित जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम
<em>योग के प्रति देखा लोगों का उत्साह--अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय शक्ति में हुए विभिन्न आयोजन, सामुदायिक भवन में हुआ जिला स्तरीय योगाभ्यास, शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस कार्यक्रम, भाजपा ने गणेश बंध तलाब चौपाटी में किया योगाभ्यास,पोरथा के हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया योग कार्यक्रम तो वहीं कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में भी हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम</em> Console Corptech
शक्ति के कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम
<em>योग के प्रति देखा लोगों का उत्साह--अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय शक्ति में हुए विभिन्न आयोजन, सामुदायिक भवन में हुआ जिला स्तरीय योगाभ्यास, शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस कार्यक्रम, भाजपा ने गणेश बंध तलाब चौपाटी में किया योगाभ्यास,पोरथा के हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया योग कार्यक्रम तो वहीं कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में भी हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम</em> Console Corptech
शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम

योग के प्रति देखा लोगों का उत्साह–अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय शक्ति में हुए विभिन्न आयोजन, सामुदायिक भवन में हुआ जिला स्तरीय योगाभ्यास, शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस कार्यक्रम, भाजपा ने गणेश बंध तलाब चौपाटी में किया योगाभ्यास,पोरथा के हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया योग कार्यक्रम तो वहीं कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में भी हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में, प्रभारी कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा और पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे की उपस्थिति में सुबह 7 से 8 बजे तक सामुदायिक भवन, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के निकट सक्ती में आयोजित हुआ। इस अवसर पर गिरधर जायसवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, एसडीएम सक्ती पंकज डाहिरे, जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी व गणमान्य नागरिक, आमजन और छोटे बच्चो ने कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया। स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में योग दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए,इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने सभी को नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से हमारे देश में ऋषि-मुनियों द्वारा योग ध्यान आदि किया जाता रहा है। योग से भारत देश की एक अलग पहचान है। प्रत्येक प्रकार के योग का अपना एक अलग महत्व होता है, हर योग से किसी न किसी प्रकार की बीमारियां दूर होती है। इसलिए स्वस्थ और निरोग रहने के लिए योग को निरंतर अपने जीवन शैली में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि करे योग रहे निरोग की युक्ति को हम सभी को सार्थक करना है। उन्होंने सभी से योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। जिससे स्वस्थ शरीर और स्वस्थ जीवन का लाभ लिया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करने से हमारा शरीर और मन-मस्तिष्क स्वस्थ और सक्रिय रहता है और शरीर की बहुत सारी बीमारियां अपने आप दूर हो जाती हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे जीवन में शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक सभी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। योग हजारों साल पहले से भारत में प्रचलित रहा है। उन्होंने कहा कि योग हर वर्ग के और हर उम्र के व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है योग करने से तनाव सहित कई बीमारियां दूर होती है। किसी भी व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए योग बहुत ही जरूरी है। इसलिए हम सभी को योग अपनाना चाहिए। जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा बैठकर, पेट के बल लेटकर, खड़े होकर, पीठ के बल लेटकर आदि विभिन्न तरीकों से योगाभ्यास कराया गया। इसके साथ ही कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायाम भी कराया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा शिविर और काढ़ा वितरण किया गया। मुख्य अतिथि रामकुमार यादव ने आयुष विभाग के स्टाल पर आयुर्वेदिक औषधियों की जानकारी भी ली। योग दिवस के अवसर पर पूरे जिले में विभिन्न स्थलों पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। जहां योग प्रशिक्षकों द्वारा योग के विभिन्न आसनों और मुद्राओं के बारे में जानकारी देकर उसके सेहत से जुड़े फायदे बताये गए

हायर सेकेण्डरी स्कूल पोरथा में उत्साह के साथ मनाया गया योग दिवस

सक्ति-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल पोरथा  के प्रांगण में योग दिवस का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के  छात्र छात्रों  ने अपने शिक्षकों के साथ योग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। बताया गया कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता हैं। कार्यक्रम की शुरूआत ऊं व गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुई। उसके बाद योग प्रोटोकॉल के अनुसार  संस्था के प्राचार्य मनीष आदित्य के निर्देशन  में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी छबि राठौर एवं भूतपूर्व प्रधान पाठक उमाशंकर राठौर  के मार्गदर्शन ,में विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होनेवाले लाभ के बारे में बताया गया। विद्यालय के प्रधान पाठक राधेश्याम राठौर ने कहा कि निरोग रहने का सबसे सहज माध्यम योग है ।इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक रामलाल राठौर ,दिनेश साहू ,मनोज चौहान ,विमला चौहान ग्राम पोरथा के गणमान्य नागरिक दुर्गेश पांडे ,लोकनाथ ,राजकिशोर सोनी , ऋषि , नीरज , , बच्चों में ध्रुव, शिवम ,भास्कर , बंटी ,नीरज ,देव ,नितेश ,थिलेश ,मोन्टी ,व शिक्षकेतर अगास बाई , दादू भट्ट ,धनसाय आदि कर्मचारी योग अभ्यास किये

*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर में योग समारोह का भव्य आयोजन,योग करें,रोज करें-रामअवतार अग्रवाल*

सकती-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय शक्ति के सभागार में विद्या भारती के मार्गदर्शन में आसन,योग का अभ्यास व प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शिशु मंदिर विद्यालय परिवार के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सम वैचारिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।इस संबंध में जानकारी देते हुए सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती के व्यवस्थापक व उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि योग दिवस मनाने का हितार्थ तभी सफल होगा जब हम आज योग को आत्मसात कर उसे प्रतिदिन के जीवनचर्या में शामिल करें।कोशाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने कहा कि हम स्वयं स्वस्थ व आत्म निर्भर बन कर समाज की सेवा के लिए तत्पर हों जो सब योगासन और प्राणायाम से ही संभव है।
अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल ने बताया प्रतिदिन योगासन करने से शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है इसलिए हम सब योग करें और रोज करें,कार्यक्रम का संचालन करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय शक्ति के योग प्रशिक्षक व प्रभारी प्राचार्य चूड़ामणि साहू के द्वारा आज विद्यालय के सभागार में आयोजित विश्व योग दिवस समारोह में लोगों को जीवन उपयोगी योग,आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया,आज इस गरीमामय आयोजन में सर्वप्रथम उपस्थित लोगों को योग,आसन, प्राणायाम का अभ्यास कराया गया जिसमें विद्या भारती एवं सम वैचारिक संगठनों के लोगों ने योगाभ्यास किया। उल्लेखनीय है कि विद्या भारती की मार्गदर्शन में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती में प्रतिवर्ष योग दिवस पर योगाभ्यास एवं आसन के प्रदर्शन के साथ लोगों को योग का अभ्यास कराया जाता है तदनुसार आज भी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार द्वारा योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया तथा आगतुकों के प्रति साधुवाद प्रगट कर अल्पाहार ग्रहण करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ

कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में विद्यालय प्रबंधन सहित नागरिकों ने किया योग

शक्ति- शक्ति शहर के कंचनपुर में स्थित सीबीएसई माध्यम वाले जिंदल वर्ल्ड स्कूल में भी एक 21 जून की सुबह योगाभ्यास कार्यक्रम किया गया, इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ विद्यालय परिवार के प्राचार्य शिक्षक/ शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे तथा योग की विभिन्न क्रियाओं के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के बच्चों को भी योग की जानकारी दी गई तथा योग को लेकर पूरे विद्यालय परिवार में काफी उत्साह देखा गया, एवं जिंदल वर्ल्ड स्कूल सक्ति के चेयरमैन विनोद अग्रवाल, डायरेक्टर श्रीमती मंजुला अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, रवि अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल ट्विंकल ने सभी क्षेत्रवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं

<em>योग के प्रति देखा लोगों का उत्साह--अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय शक्ति में हुए विभिन्न आयोजन, सामुदायिक भवन में हुआ जिला स्तरीय योगाभ्यास, शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस कार्यक्रम, भाजपा ने गणेश बंध तलाब चौपाटी में किया योगाभ्यास,पोरथा के हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया योग कार्यक्रम तो वहीं कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में भी हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम</em> Console Corptech
जिला स्त्री योगाभ्यास कार्यक्रम में योग करते जिला पुलिस अधीक्षक एवं चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव
<em>योग के प्रति देखा लोगों का उत्साह--अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय शक्ति में हुए विभिन्न आयोजन, सामुदायिक भवन में हुआ जिला स्तरीय योगाभ्यास, शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस कार्यक्रम, भाजपा ने गणेश बंध तलाब चौपाटी में किया योगाभ्यास,पोरथा के हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया योग कार्यक्रम तो वहीं कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में भी हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम</em> Console Corptech
शक्ति में आयोजित जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम
<em>योग के प्रति देखा लोगों का उत्साह--अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय शक्ति में हुए विभिन्न आयोजन, सामुदायिक भवन में हुआ जिला स्तरीय योगाभ्यास, शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस कार्यक्रम, भाजपा ने गणेश बंध तलाब चौपाटी में किया योगाभ्यास,पोरथा के हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया योग कार्यक्रम तो वहीं कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में भी हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम</em> Console Corptech
जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में आयुष शिविर में जानकारी लेते चंद्रपुर विधायक
<em>योग के प्रति देखा लोगों का उत्साह--अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय शक्ति में हुए विभिन्न आयोजन, सामुदायिक भवन में हुआ जिला स्तरीय योगाभ्यास, शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस कार्यक्रम, भाजपा ने गणेश बंध तलाब चौपाटी में किया योगाभ्यास,पोरथा के हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया योग कार्यक्रम तो वहीं कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में भी हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम</em> Console Corptech
जिंदल वर्ल्ड स्कूल कंचनपुर में योगाभ्यास करते विद्यालय के डायरेक्टर रवि जिंदल
<em>योग के प्रति देखा लोगों का उत्साह--अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय शक्ति में हुए विभिन्न आयोजन, सामुदायिक भवन में हुआ जिला स्तरीय योगाभ्यास, शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस कार्यक्रम, भाजपा ने गणेश बंध तलाब चौपाटी में किया योगाभ्यास,पोरथा के हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया योग कार्यक्रम तो वहीं कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में भी हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम</em> Console Corptech
शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में योगाभ्यास करते विद्यालय परिवार के सदस्य
<em>योग के प्रति देखा लोगों का उत्साह--अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय शक्ति में हुए विभिन्न आयोजन, सामुदायिक भवन में हुआ जिला स्तरीय योगाभ्यास, शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस कार्यक्रम, भाजपा ने गणेश बंध तलाब चौपाटी में किया योगाभ्यास,पोरथा के हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया योग कार्यक्रम तो वहीं कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में भी हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम</em> Console Corptech
शक्ति विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल पोरथा में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम
<em>योग के प्रति देखा लोगों का उत्साह--अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय शक्ति में हुए विभिन्न आयोजन, सामुदायिक भवन में हुआ जिला स्तरीय योगाभ्यास, शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस कार्यक्रम, भाजपा ने गणेश बंध तलाब चौपाटी में किया योगाभ्यास,पोरथा के हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया योग कार्यक्रम तो वहीं कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में भी हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम</em> Console Corptech
शक्ति विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल पोरथा में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम
<em>योग के प्रति देखा लोगों का उत्साह--अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय शक्ति में हुए विभिन्न आयोजन, सामुदायिक भवन में हुआ जिला स्तरीय योगाभ्यास, शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में योग दिवस कार्यक्रम, भाजपा ने गणेश बंध तलाब चौपाटी में किया योगाभ्यास,पोरथा के हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया योग कार्यक्रम तो वहीं कंचनपुर स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में भी हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम</em> Console Corptech
शक्ति विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल पोरथा में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम

प्रातिक्रिया दे

Back to top button