सत्य विद्या ज्वेलर्स परिवार शक्ति ने भी किया कैप्टन आस्था के पायलट बनने पर स्वागत, स्वागत रैली में समाज बंधुओ का मुंह मीठा भी कराया सत्य विद्या ज्वेलर्स परिवार में




सत्य विद्या ज्वेलर्स परिवार ने भी किया कैप्टन आस्था के पायलट बनने पर स्वागत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शक्ति शहर के प्रतिष्ठित सत्य विद्या ज्वेलर्स परिवार ने भी 18 दिसंबर को शहर की प्रतिभावान बिटिया कैप्टन आस्था अग्रवाल के पायलट बनने पर निकली स्वागत रैली के दौरान हाईस्कूल के सामने स्थित प्रतिष्ठान में उनका स्वागत सम्मान किया गया, इस दौरान सत्य विद्या ज्वेलर्स परिवार के समाजसेवी अरुण अग्रवाल, श्रीमती मीना अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, शिव अग्रवाल, अमन अग्रवाल सहित अग्रवाल महिला मंडल के भी सदस्य उपस्थित रहे, समाज सेवी अरुण अग्रवाल ने आस्था बिटिया को बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनकी इस सफलता को पूरे शहर के लिए एक गौरव की बात कही तथा सत्य विद्या ज्वेलर्स परिवार द्वारा स्वागत रैली के दौरान आगंतुक सभी समाज बंधुओ के लिए भी मिष्ठान की व्यवस्था की गई



