


,उप सरपंच एवं पंचों ने करी सरपंच की शिकायत, एसडीएम शक्ति के पास पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने कहा– मनमानी कर रही है सरपंच, अनियमितताओं का गढ़ बन गाया गया है देवरी पंचायत, 357 की जगह 200 रुपये दी जा रही मजदूरी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत देवरी के उप सरपंच सहित पंचों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति को ज्ञापन प्रेषित कर ग्राम पंचायत देवरी की सरपंच श्रीमती अनीता गबेल द्वारा की जा रही भारी अनियमितता को लेकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है, देवरी के जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित ज्ञापन में बताया गया है कि सरपंच द्वारा कूट रचना कर फर्जी तरीके से भारी वित्तीय अनियमितताएं की जा रही है,एवं जल ग्रहण समिति को गुमराह कर समिति का गठन कर लिया गया है, जिसमें समिति के सदस्यों को भी इसकी जानकारी नहीं है, जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि सरपंच द्वारा कार्यवाही रजिस्टर में स्वयं हस्ताक्षर कर मनमानी की जा रही है, एवं जल ग्रहण समिति की अध्यक्ष सरपंच स्वयं है अतः उसने अपने निजी रिश्तेदारों के नाम पर हाजरी डालकर मनमानी चला रखी है, तथा शासकीय पैसों का बंदरबांट कर रही है, जनप्रतिनिधियों ने बताया कि राज्य शासन द्वारा मजदूरों की 357/-रुपये मजदूरी होती है किंतु उसमें कटौती कर ₹200/-रुपये की दर से भुगतान किया जा रहा है,ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने तत्काल एसडीएम सक्ति से उपरोक्त सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है