छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

पासीद की घटना पर सरपंच जिवेन्द्र राठौर का बयान– कहां विरोधी दलों ने सांसद ज्योत्सना महंत के कार्यक्रम में बाधा डालने की करी कोशिश, महंत जी ने पंचायत के विकास के लिए दिए करोड़ों रुपए, हम सभी है उनके आभारी,कांग्रेस नेता श्यामू भैया सहित नेताओ की मौजूदगी में हुई ग्राम वासियों की बैठक

<em>पासीद की घटना पर सरपंच जिवेन्द्र राठौर का बयान-- कहां </em>विरोधी दलों <em>ने सांसद ज्योत्सना महंत के कार्यक्रम में बाधा डालने की करी कोशिश, महंत जी ने पंचायत के विकास के लिए दिए करोड़ों रुपए, हम सभी है उनके आभारी,कांग्रेस नेता श्यामू भैया सहित नेताओ की मौजूदगी में हुई ग्राम वासियों की बैठक</em> Console Corptech
ग्राम पंचायत पासिद के सरपंच जिवेन्द्र राठौर पिंटू का बयान
<em>पासीद की घटना पर सरपंच जिवेन्द्र राठौर का बयान-- कहां </em>विरोधी दलों <em>ने सांसद ज्योत्सना महंत के कार्यक्रम में बाधा डालने की करी कोशिश, महंत जी ने पंचायत के विकास के लिए दिए करोड़ों रुपए, हम सभी है उनके आभारी,कांग्रेस नेता श्यामू भैया सहित नेताओ की मौजूदगी में हुई ग्राम वासियों की बैठक</em> Console Corptech
31 अक्टूबर को कांग्रेस नेताओं ने ली ग्राम पंचायत पासिद में ग्राम वासियों की बैठक

पासीद की घटना पर सरपंच जिवेन्द्र राठौर का बयान– कहां विरोधी दलों ने सांसद ज्योत्सना महंत के कार्यक्रम में बाधा डालने की करी कोशिश, महंत जी ने पंचायत के विकास के लिए दिए करोड़ों रुपए, हम सभी है उनके आभारी,कांग्रेस नेता श्यामू भैया सहित नेताओ की मौजूदगी में हुई ग्राम वासियों की बैठक

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- 30 अक्टूबर को शक्ति विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर चरणदास महंत की धर्मपत्नी कोरबा सांसद श्रीमती ज्योतसना महंत के शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत पासिद में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों के द्वारा नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम में बाधा डालने का प्रयास किया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ एवं इस घटना पर तत्काल कांग्रेस पार्टी ने वस्तुस्थिति जानने की कोशिश की एवं कांग्रेस के नेता जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, नगर पालिका शक्ति में विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल,सीनियर एडवोकेट एवं कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल, भारत स्काउट गाइड शक्ति जिले के जिला मुख्य आयुक्त तनवीर अहमद सोनू कुरैशी, युवा कांग्रेस नेता राहुल अग्रवाल 31 अक्टूबर को ग्राम पंचायत पासीद पहुंचे

जहां ग्राम पंचायत के सरपंच जिवेन्द्र राठौर पिंटू भी मौजूद थे एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में सरपंच जिवेन्द्र राठौर ने कहा कि सांसद ज्योत्सना महंत के कार्यक्रम के दौरान विरोधी दलों के कुछ लोगों ने कार्यक्रम में बाधा डालने का प्रयास किया तथा श्रीमती महंत जी का जनसंपर्क कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल था एवं ग्राम पासिदमें भी उनके जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान उत्साह देखा गया एवं विरोधीयो को महंत जी की ख्याति रास नहीं आ रही है जिसके चलते यह कार्य किया जा रहा है,सरपंच जिवेन्द्र राठौर ने कहा कि ग्राम पंचायत पासिद में पूर्व विधायक के द्वारा विकास के लिए ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत के आधार पर थोड़ी राशि दी गई थी किंतु साल 2018 के बाद से जब से डॉक्टर चरण दास महंत क्षेत्र के विधायक बने हैं हमारे ग्राम पंचायत पासिद को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है तथा जिवेन्द्र राठौर ने कहा कि आने वाले मतदान में गांव की जनता डॉक्टर चरण दास महंत के पक्ष में अपना सहयोग करेगी

वहीं इस अवसर पर उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने भी कहा कि आज शक्ति के विधायक डॉ चरण दास महंत पूरे क्षेत्र के विकास एवं सुख-दुख में सदैव काम कर रहे हैं तथा आज जनता की एक आवाज पर महंत जी स्वयं या की अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रहे हैं एवं आज पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में शक्ति विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में सर्वाधिक अग्रणी है एवं इस अवसर पर उपस्थित ग्राम वासियों ने भी महंत जी को एक सक्रिय विधायक एवं जनप्रतिनिधि बताया

प्रातिक्रिया दे

Back to top button