सरपंच जी की अनुकरणीय पहल- पुरीधाम की यात्रा से वापस लौटे सह परिवार ग्राम पंचायत के पंच गणों का रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने,



सरपंच जी की अनुकरणीय पहल- पुरीधाम की यात्रा से वापस लौटे सह परिवार ग्राम पंचायत के पंच गणों का रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत टेमर के सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए 2 अगस्त को ग्राम पंचायत के पंच गणों द्वारा सह परिवार जगन्नाथ पुरी धाम की यात्रा से वापस लौटने पर शक्ति के रेलवे स्टेशन में उनका गमछा पहनाकर एवं नारियल भेंटकर स्वागत किया, इस दौरान ग्राम पंचायत टेमर के काफी संख्या में पंचगण अपने परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन करने के लिए जगन्नाथ पुरी धाम गए थे तथा उन्होंने जगन्नाथ प्रभु जी से पूरे क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि की भी कामना की, इस दौरान ग्राम पंचायत टेमर के सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने कहा कि आप सभी की यह धार्मिक यात्रा हम सभी के लिए गौरव की बात है, एवं ग्राम पंचायत टेमर सदैव विकास के रास्ते पर अग्रणी होकर आप सभी के कुशल नेतृत्व में कार्य करेगी, ऐसा हम सभी को विश्वास है, इस दौरान पूरी की यात्रा से वापस लौटे पंच गण ने भी सरपंच जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस आत्मीयता के लिए उनका आभार व्यक्त किया


