टेमर में धूमधाम के साथ मनाया गया दशहरे का उत्सव, सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने दी समस्त ग्राम वासियों को दशहरे की शुभकामनाएं,टेमर में दशको से चली आ रही है विजयादशमी के आयोजन की परंपरा



टेमर में धूमधाम के साथ मनाया गया दशहरे का उत्सव, सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने दी समस्त ग्राम वासियों को दशहरे की शुभकामनाएं
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति विकासखंड से लगे ग्राम पंचायत टेमर में 2 अक्टूबर को दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन ग्राम पंचायत के द्वारा किया गया, इस अवसर पर गांव के ऊगेश्वर पटेल घर के पास, बेरियल चौक, सप्लाई चौक, स्कूल भाटापारा में उत्साह के साथ जहां रावण दहन का कार्यक्रम स्थानीय दुर्गा पूजा समितियो के द्वारा किया गया,तो वहीं दशहरा उत्सव को लेकर पूरे ग्राम वासियो में भारी उत्साह था, तथा ग्राम पंचायत टेमर द्वारा आयोजित इस दशहरे उत्सव को लेकर सभी ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की तथा ग्राम पंचायत टेमर के सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने कहा कि विजयदशमी का या पावन पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है तथा हम सभी अपने मन से बुराइयों को त्याग कर अच्छाइयों को आत्मसात करें एवं प्रभु श्री रामचंद्र जी का स्मरण करते हुए उनके बताएं मार्गों को अपने जीवन में अपनाए, इस अवसर पर रावण के पुतले का भी दहन किया गया तथा विशालकाय रावण का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा करवाया गया था इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत टेमर के सरपंच चंद्र कुमार सोनी, टंकेश्वर पटेल, उप सरपंच श्रीमती योगीता घनश्याम पटेल, रथ राम पटेल, अधिवक्ता मनोज पटेल, जगदेव पटेल, सहित समस्त ग्रामीणों का योगदान रहा वहीं कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से अपना अहम योगदान दिया