छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

विद्यार्थी परिषद सत्र 2024- 25 के पदाधिकारीयो को संस्कार पब्लिक स्कूल ने दिलाई शपथ,3 सितंबर को हुआ कार्यक्रम का आयोजन, परिषद के विद्यार्थियों के बीच बांटी गई आपस में जिम्मेदारियां

विद्यार्थी परिषद सत्र 2024- 25 के पदाधिकारीयो को संस्कार पब्लिक स्कूल ने दिलाई शपथ,3 सितंबर को हुआ कार्यक्रम का आयोजन, परिषद के विद्यार्थियों के बीच बांटी गई आपस में जिम्मेदारियां kshititech
शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह

विद्यार्थी परिषद सत्र 2024- 25 के पदाधिकारीयो को संस्कार पब्लिक स्कूल ने दिलाई शपथ,3 सितंबर को हुआ कार्यक्रम का आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति में विद्यार्थी परिषद का समारोह आयोजित किया गया , 2024 –25 सत्र के लिए छात्रों को शपथ दिलाया गया,जिला सक्ति के हरेठी स्थित सी.बी.एस.ई बोर्ड और पूर्णतः अंग्रेज़ी माध्यम वाले संस्कार पब्लिक स्कूल में दिनांक 3 सितंबर 2024 को विद्यार्थी परिषद का समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व कौशल का विकास करना तथा विविध क्षेत्रों के क्रियाकलाप के प्रति समझ और नेतृत्व गुण से संपन्न करना था

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोहन लाल नापित ( प्राचार्य, संस्कार सेंट्रल पब्लिक स्कूल,जैजैपुर ) , संस्था प्राचार्य डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान, उप प्राचार्य देवेन्द्र साहू , संस्कार सेंट्रल पब्लिक स्कूल जैजैपुर, प्रधानाध्यापिका सुश्री रूपल उपाध्याय, संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति व शिक्षिका सुश्री दीक्षा कौशिक, संस्कार सेंट्रल पब्लिक स्कूल,जैजैपुर एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे। संस्कार परिवार सक्ति के शैक्षणिक कर्मचारियों और प्राचार्य जी द्वारा मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों का गुलदस्ता प्रदान करने के साथ बैज लगाकर स्वागत किया गया। संस्था प्राचार्य डॉ. हरेन्द्र पाल सिंह चौहान जी ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि – अतिथि देवरूप होते हैं और आप सभी के अमूल्य और ज्ञानवर्धक बातों से हमारे विद्यार्थी नवीन ज्ञान के अधिगम के साथ संस्कार की शिक्षा प्राप्त करेंगे । संगीत शिक्षक कोटेश्वर नाथ साहू के नेतृत्व में स्कूल के छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संस्था के छात्रों के साथ संस्कार सेंट्रल पब्लिक स्कूल जैजैपुर के विद्यार्थी भी उपस्थित थे । गौरतलब हो कि इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ व कनिष्ठ छात्र परिषद के विविध पदों पर आसीन छात्रों को फीता पहनाकर सम्मानित किया गया

मुख्य अतिथि सोहन लाल नापित द्वारा वरिष्ठ और कनिष्ठ छात्र परिषद के पदाधिकारी छात्रों को कार्य के प्रति निष्ठा और ईमानदारी बरतने हेतु शपथ दिलाया गया। शपथ ग्रहण करने वाले छात्रों में वरिष्ठ छात्र परिषद के छात्र शामिल थे जिसके नाम पदानुसार क्रमशः इस प्रकार हैं – हेड गर्ल शोभा देवांगन व हेड बॉय भावेश चौबे, सांस्कृतिक सचिव खुशबू कर्ष , खेल कैप्टन पृथ्वी सिंह , अनुशासन नायक रक्षा बरेठ, कोषाध्यक्ष आदित्य खूंटे, जनसंपर्क अधिकारी आयुषी कंवर, ध्यानचंद हाउस कैप्टन अनुपमा साहू, कपिल हाउस कैप्टन कावेरी भारती, निरज हाउस कैप्टन पुर्णिमा पटेल व मिल्खा हाउस के कैप्टन रितु तंबोली के नाम शामिल है

तो वहीं दूसरी तरफ कनिष्ठ छात्र परिषद के पदाधिकारी छात्रों में हेड गर्ल रेश्मी गायकवाड़ व हेड बॉय तनमय बरेठ, , सांस्कृतिक सचिव सारिका राठौर, खेल कैप्टन निशी दर्शन व खेल कैप्टन विशाल जाटवर,कोषाध्यक्ष मान्या किंडो, ध्यानचंद हाउस कैप्टन अयात खान व ध्यानचंद हाउस कैप्टन हर्षित चौहान, कनिष्ठ कपिल हाउस कैप्टन तोषेन सिंह राठौर, नीरज हाउस कैप्टन अंश साहू व नीरज हाउस कैप्टन जाहन्वी देवांगन, मिल्खा हाउस कैप्टन यश चंद्रा और मिल्खा हाउस कैप्टन तेजस्वी सिंह के नाम उल्लेखनीय है,इसके पश्चात, मुख्य अतिथि सोहन लाल नापित ने छात्रसभा को संबोधित करते हुए प्रेरणात्मक वचनों से छात्रों को ज्ञान प्रदान करते हुए समस्त छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना किया । इसी संबोधन के कड़ी में संस्था के प्रधानाध्यापिका सुश्री रूपल उपाध्याय जी ने विद्यार्थियों और शिक्षकों से भरे सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें निरंतर रचनात्मक सत्कर्म करते रहना चाहिए। आज के इस कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक अंशुल तिवारी जी द्वारा किया गया तो वहीं शिक्षक रमनी शाहा जी द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों, विद्यार्थियों,शैक्षणिक कर्मचारियों और प्रशासनिक कर्मचारियों के प्रति उनके सहयोग और समर्पण हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के समाप्ति के साथ ही कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ

Back to top button