


नहीं रहे स्कूल शिक्षा विभाग के संकुल समन्वयक संजय श्रीवास्तव, 15 जून को हुआ रायपुर में निधन, मैथ्स के प्रतिष्ठित शिक्षकों में थी संजय की पहचान
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग शक्ति के अंतर्गत विकासखंड- शक्ति के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जेठा में पदस्थ गणित के शिक्षक एवं संकुल समन्वयक के पद पर पदस्थ शहर के वार्ड क्रमांक- 06 गुरुद्वारा वार्ड निवासी संजय श्रीवास्तव का अल्पआयु में 15 जून 2023 दिन- गुरुवार की शाम आकस्मिक निधन हो गया, उनका रायपुर में अस्पताल में उपचार चल रहा था, तथा संजय श्रीवास्तव शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 06 निवासी सुरेश लाल श्रीवास्तव के सुपुत्र थे, एवं स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ होते हुए काफी लोकप्रिय थे, तथा उनके निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, साथ ही शिक्षक परिवार ने भी उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है, एवं वे मृदुभाषी, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती एकता श्रीवास्तव भी शक्ति शहर के हरेठी स्थित सीबीएसई माध्यम वाले संस्कार पब्लिक स्कूल में शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रही हैं,एवं संजय श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार 16 जून को शक्ति शहर में किया गया, उन्हें मुखाग्नि उनके 8 वर्षीय पुत्र ने दी, तथा संजय श्रीवास्तव दीपिका एवं सौरभ के भाई थे, तथा वे अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गए, उनके इष्ट मित्रों, परिवार जनों एवं शक्ति विकासखंड के स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है


