संभव अग्रवाल की स्टॉक मार्केट क्लास- यदि आपको करना है विनिवेश, तो आइए 12 जनवरी को हटरी धर्मशाला शक्ति में,शक्ति शहर में 12 जनवरी को होगा फ्री स्टॉक मार्केट सेमिनार,प्रसिद्ध एक्सपर्ट संभव अग्रवाल देंगे जानकारी,क्यों करें आप स्टॉक मार्केट में विनिवेश, निशुल्क पंजीयन के साथ आप करें सहभागिता


यदि आपको करना है विनिवेश, तो आइए 12 जनवरी को हटरी धर्मशाला शक्ति में,शक्ति शहर में 12 जनवरी को होगा फ्री स्टॉक मार्केट सेमिनार,प्रसिद्ध एक्सपर्ट संभव अग्रवाल देंगे जानकारी,क्यों करें आप स्टॉक मार्केट में विनिवेश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट संभव अग्रवाल आगामी 12 जनवरी 2025 दिन- रविवार को रात्रि 8:00 बजे से हटरी धर्मशाला शक्ति में पहली बार स्टॉक मार्केट सेमिनार पर अपना निशुल्क मार्गदर्शन देंगे तथा संभव अग्रवाल ने वर्तमान समय में पूरे देश में स्टाक मार्केट में आम जनता क्यों अपना भी निवेश करें, तथा स्टॉक मार्केट में विनिवेश के क्या-क्या फायदे हैं, इसे लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे तथा हाईटेक आधुनिकतम प्रोजेक्टर के माध्यम से तकनीकी रूप से वन टू वन चर्चा भी करेंगे एवं एक-एक बिंदुओं पर आगंतुक नागरिकों को जानकारी देंगे, इस संबंध में स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट संभव अग्रवाल ने बताया कि
*12 जनवरी को होने वाले इस निशुल्क स्टाक मार्केट सेमिनार के दौरान
01- आप क्या सीखेंगे-स्टॉक क्या होता है, और कैसे काम करता है?
02- म्युचुअल फंड्स और SIP के फायदे क्या है?
03- गोल्ड और अन्य संपत्तियों में विनिवेश कैसे करें?
04- Compounding का Magic और Financial Freedom कैसे Achieve करें?
05- Daily Levels Identify करना और Market के Trends समझना.
06- एक Simple और Effective Intraday Strategy जो रेगुलर इनकम दे सकती है.
07- Risk और Reward को Manage करना
उल्लेखित हो कि प्रतिष्ठित स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट संभव अग्रवाल विगत 09 वर्षों से राजस्थान प्रदेश के जयपुर में इस क्षेत्र में महारथ हासिल है,एवं पूरे देश में आज ये जगह-जगह निशुल्क स्टॉक मार्केट सेमिनार पर अपना प्रबोधन देते हैं, एवं संभव अग्रवाल का कहना है कि वर्तमान समय में स्टॉक मार्केट के फायदे के बारे में लोगों को तकनीकी रूप से जानकारी होना बहुत जरूरी है तथा कोई भी व्यक्ति उनसे कभी भी किसी भी समय निशुल्क मार्गदर्शन इस संबंध में प्राप्त कर सकते हैं तथा 12 जनवरी को होने वाले हटरी धर्मशाला शक्ति के रात्रि 8:00 के निशुल्क आयोजन में सभी शहर वासियों एवं पूरे जिले वासियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की भी अपील संभव अग्रवाल ने की है