सीताराम जी के कर्मठता को नमन- रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल के बगल में स्थित मंगल भवन में मरीजों को मिल रही बेहतर सुविधाएं, ठंड में तड़के सुबह गरमा गरम चाय एवं स्वादिष्ट टोस्ट भी दिया जा रहा प्रबंधन द्वारा,मंगल भवन के संस्थापक सीताराम अग्रवाल ने कहा- प्रभु ने दिया है हमें सेवा का अवसर, छत्तीसगढ़ में सेवा का सबसे बड़ा प्रकल्प है मंगल भवन धर्मशाला




रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल के बगल में स्थित मंगल भवन में मरीजों को मिल रही बेहतर सुविधाएं, ठंड में तड़के सुबह गरमा गरम चाय एवं स्वादिष्ट टोस्ट भी दिया जा रहा प्रबंधन द्वारा,मंगल भवन के संस्थापक सीताराम अग्रवाल ने कहा- प्रभु ने दिया है हमें सेवा का अवसर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में राजधानी रायपुर के मेेंंकाहारा हॉस्पिटल के बगल में दशकों पूर्व से शहर के समाज सेवी,दानदाताओं द्वारा संचालित मंगल भवन सेवा का सबसे बड़ा प्रकल्प बना हुआ है, इस मंगल भवन में जहां संस्थापक सीताराम अग्रवाल के नेतृत्व में पूरी टीम आने वाले मरीजो की सेवा करती है, तो वहीं इस मंगल भवन में रुकने की एवं भोजन तथा नाश्ते की सुंदर स्वादिष्ट व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध है, तथा मंगल भवन में जहां लगभग 600 मरीज के रुकने के लिए वर्तमान समयानुसार सर्व सुविधायुक्त कमरे, लिफ्ट की भी सुविधा उपलब्ध है, तो वहीं इस मंगल भवन में में मेकाहारा हॉस्पिटल में इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीज जो की लंबे समय तक रुककर अपना उपचार करते हैं, उनके लिए आवास की व्यवस्था यहां की गई है
मंगल भवन के संस्थापक सीताराम अग्रवाल बताते हैं कि प्रभु ने हमें सेवा का अवसर दिया है, तथा हम अपने जीवन में इन जिम्मेदारियो का निर्वहन कर रहे हैं, वहीं सीताराम अग्रवाल स्वयं वर्तमान में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद तड़के सुबह अपने घर से चलकर मंगल भवन जाते हैं, एवं वहां की सारी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए स्वयं लोगों को सुबह अपने हाथों से ही चाय पिलाते हैं, सीताराम जी द्वारा की जा रही इस सेवा से लोग जहां प्रेरणा लेते हैं, वहीं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी इस मंगल भवन के कार्यों की सदैव विभिन्न मंचों पर चर्चा भी जरूर की जाती है, एवं यह मंगल भवन धर्मशाला पूरे छत्तीसगढ़ में सेवा प्रकल्प के रूप में स्थापित है



