*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

शक्ति में मोती चंद्र जी महाराज की समाधि स्थल पर 6 अप्रैल को रामनवमी पर्व पर होगा साई भजन एवं भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम, समाधि के 21वें वर्ष पूर्ण होने पर जुटेंगे साई भक्त

शक्ति में मोती चंद्र जी महाराज की समाधि स्थल पर 6 अप्रैल को रामनवमी पर्व पर होगा साई भजन एवं भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम, समाधि के 21वें वर्ष पूर्ण होने पर जुटेंगे साई भक्त kshititech

शक्ति में मोती चंद्र जी महाराज की समाधि स्थल पर 6 अप्रैल को रामनवमी पर्व पर होगा साई भजन एवं भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम, समाधि के 21वें वर्ष पूर्ण होने पर जुटेंगे साई भक्त

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-शक्ति की श्री सत्य साइ सेवा समिति द्वारा विगत अनेकों वर्षों से निरंतर शहर के शनि मंदिर के पास स्थित मोती चंद्र जी महाराज की समाधि स्थल पर रामनवमी के पावन मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है,इस वर्ष भी 6 अप्रैल को रामनवमी पर्वश्री मोतीचंद्र महाराज जी (साई राम) की समाधि के 21 वें वर्ष के निमित्त श्री रामनवमी दिनांक 06.04.2025 दिन रविवार को साई भजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया है, जिसमें आयोजन समिति ने समस्त नागरिक बंधुओ, धर्म प्रेमियों को 6 अप्रैल को आयोजित समस्त कार्यक्रमों में सपरिवार पधारकर समाधि दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनने का आग्रह किया है, साथ ही समिति ने बताया है कि 6 अप्रैल को प्रातः 4:00 बजे समाधि स्नान एवं पूजा अर्चना,प्रातः 5:00 बजे नगर संकीर्तन एवं महामंगल आरती,प्रातः 11:00 बजे साई भजन एवं महाभोग,दोपहर 12:00 बजे भंडारा एवं प्रसाद वितरण होंगा,एवम कार्यक्रम स्थल-श्री मोतीचंद्र महाराज समाधि स्थल नारायण सागर तालाब के पास सक्ती है, उपरोक्त समस्त धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन श्री सत्य साई सेवा समिति सक्ती द्वारा किया जाएगा

Back to top button