अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सदगुरु कबीर सेना छत्तीसगढ़ के द्वारा महिला शिक्षकों का किया गया सम्मान



अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सदगुरु कबीर सेना छत्तीसगढ़ के द्वारा महिला शिक्षकों का किया गया सम्मान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- सदगुरु कबीर सेना छत्तीसगढ़ द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला पौंसरी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड सिमगा के महिला शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया<कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर अतिथियों का स्वागत गुलाल लगाकर पुष्प व श्रीफल भेंट कर किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी ढालसिंह ठाकुर , सद्विप्र समाज सेवा प्रथम प्रचारक एवं प्रदेश कबीर मित्र श्रीमती छाया वर्मा एवं ग्राम पंचायत पौंसरी सरपंच चंद्रमणि साहू रहे। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सदगुरु कबीर सेना प्रदीप नायक एवं सदगुरु कबीर सेना छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी दिलीप वर्मा सहित विकासखंड सिमगा के शिक्षक,छात्र-छात्राएं एवं अधिक संख्या में ग्रामवासी भी सम्मिलित हुए
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ठाकुर सर एवं मीडिया प्रभारी दिलीप वर्मा ने अपने उद्बोधन में महिलाओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा – महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अग्रणी भूमिका निभा रही है महिला सशक्तिकरण की मिसाल कायम कर रही है,उक्त कार्यक्रम में 13 महिला शिक्षिकाएं जिनका सम्मान हुआ – श्रीमती संतोषी सोनकर प्रधान पाठक, श्रीमती प्रणिता वर्मा प्रधान पाठक, श्रीमती मनीषा वर्मा प्रधान पाठक, श्रीमती पुष्पलता नायक प्रधान पाठक, श्रीमती भारती वर्मा सहायक शिक्षक, श्रीमती ऋचाबाला गुप्ता सहायक शिक्षक, श्रीमती मीनाक्षी देवांगन सहायक शिक्षक, श्रीमती देवकी ध्रुव सहायक शिक्षक, श्रीमती पुष्पा ध्रुव सहायक शिक्षक, श्रीमती शिव कुमारी देवांगन शिक्षक, सुश्री अर्चना साहू शिक्षक, सुश्री मंजूलता दांडे शिक्षक, श्रीमती हेमा देवांगन शिक्षक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सदगुरु कबीर सेना प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप नायक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा – स्त्री के बिना सृष्टि अधूरी है, नारी ही शक्ति माता है सृष्टि में प्रथम गुरु माता ही है, आप सभी शिक्षक हैं, गुरु के रूप में मुझे आपके सम्मान का अवसर प्राप्त हुआ यह मेरा सौभाग्य है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर करुणा, ममता, एवं गुरु की प्रतिमूर्ति नारी शक्ति को मेरा नमन है
कार्यक्रम का समापन शाला के प्रधान पाठक श्रीमती पुष्पलता नायक ने आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बधाई देते हुए की,उक्त कार्यक्रम सदगुरु कबीर सेना प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलीप वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।