छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सक्ति में सड़के होने लगी चकाचक– विधानसभा अध्यक्ष महंत के प्रयासों से शक्ति क्षेत्र के तीन प्रमुख मार्गों के नवीनीकरण का कार्य हुआ प्रारंभ, करीब एक करोड़ 06 लाख रुपये की लागत से होगा कार्य, विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाड़ीन ने दी जानकारी

सक्ति में सड़के होने लगी चकाचक-- <em>विधानसभा अध्यक्ष महंत के प्रयासों से शक्ति क्षेत्र के तीन प्रमुख मार्गों के नवीनीकरण का कार्य हुआ प्रारंभ, करीब एक करोड़ 06 लाख रुपये की लागत से होगा कार्य, विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाड़ीन ने दी जानकारी</em> Console Corptech
शक्ति के विधायक एवं विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत

विधानसभा अध्यक्ष महंत के प्रयासों से शक्ति क्षेत्र के तीन प्रमुख मार्गों के नवीनीकरण का कार्य हुआ प्रारंभ, करीब एक करोड़ 06 लाख रुपये की लागत से होगा कार्य, विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाड़ीन ने दी जानकारी

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- शक्ति विधानसभा क्षेत्र के नवापारा कला से डिक्सी,सोंठी से सरवानी एवं नंदेली से सोंठी तक के सड़क निर्माण की मांग वर्षों से नागरिकों द्वारा की जा रही थी, तथा नागरिकों ने विधानसभा अध्यक्ष एवं शक्ति के विधायक डॉ चरणदास महंत को इसकी जानकारी दी तथा महंत जी ने तत्काल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपरोक्त सड़क के नवीनीकरण हेतु कार्य करवाने कहा एवं विधानसभा अध्यक्ष महंत के निर्देशों के परिपालन में 28 मई को संबंधित विभाग द्वारा उपरोक्त तीनों सड़कों के नवीनीकरण का कार्य लगभग एक करोड़ 06 लाख की लागत से प्रारंभ कर दिया गया है

उपरोक्त जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने बताया कि महंत जी के निर्देश पर तीनों सड़कों के नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है, एवं क्षेत्र के नागरिकों में भी प्रसन्नता व्याप्त है, तथा नागरिक दशकों से उपरोक्त सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे, तथा आवागमन में भी जहां परेशानियां होती थी तो वहीं बरसात में भी उपरोक्त मार्ग पर चलना काफी समस्या भरा रहता था, ज्ञात हो कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशीलता के साथ काम कर रहे हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button