



नगर पंचायत अड़भार में महतारी वंदन कार्य की हुई समीक्षा,शहर के प्रत्येक वार्डों में महतारी वंदन का कार्य चल रहा जोरो से, 20 फरवरी तक भरे जाएंगे हितग्राही पात्र महिलाओं के फॉर्म
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नगर पंचायत अड़भार में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष ₹12000,/-रुपये देने की योजना का कार्य तीब्र गति से चल रहा है, इस कार्य में नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय के दिशा निर्देशन में जहां शहर के प्रत्येक वार्डों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं सहित अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर सभी विवाहित महिलाओं के फार्म भरवा जा रहे हैं, तो वहीं इस कार्य की प्रतिदिन नगर पंचायत दफ्तर में समीक्षा भी हो रही है
एवं 15 फरवरी को भी नगर पंचायत कार्यालय में उपरोक्त कार्य की समीक्षा की गई,तथा बैठक में उपस्थित कर्मचारियों ने आज पर्यंत तक के प्रगति की जानकारी दी, जिस पर मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि शासन की इस योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो एवं सभी लोगों को इसकी जानकारी देकर इसके फॉर्म भरवा जाए, नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे इस कार्य में जनप्रतिनिधि उत्साह के साथ भागीदारी कर रहे हैं, एवं वार्डों में पार्षद तथा अन्य जनप्रतिनिधि लोगों को जानकारी देकर उनके फार्म भरवा रहे हैं,तो वहीं महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है,अड़भार नगर पंचायत में महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरने गई महिलाओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना का उन्हें लाभ मिलेगा, जिससे अपने बेहद खुशी है, तथा वे राज्य शासन का आभार व्यक्त करती है


