प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में उत्साह पूर्वक गणतंत्र दिवस का आयोजन- गणतंत्र दिवस पर अनुनय कान्वेंट स्कूल में उत्सव, राज्यपाल व मुख्यमंत्री से सम्मानित मेधावी छात्रों ने साझा किया गौरव, डायरेक्टर योगेश साहू ने खबर- विद्यालय के लिए गौरवशाली दिन




उत्साह पूर्वक गणतंत्र दिवस का आयोजन- गणतंत्र दिवस पर अनुनय कान्वेंट स्कूल में उत्सव, राज्यपाल व मुख्यमंत्री से सम्मानित मेधावी छात्रों ने साझा किया गौरव, डायरेक्टर योगेश साहू ने खबर- विद्यालय के लिए गौरवशाली दिन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-सक्ति नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अनुनय कान्वेंट स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पूरे गर्व, श्रद्धा और उत्साह के साथ भव्य रूप से मनाया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगों से सुसज्जित किया गया, जिसे देखकर हर किसी के मन में देश-प्रेम की भावना उमड़ पड़ी।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. राजेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सुरेश अग्रवाल एवं विद्यालय के निदेशक योगेश साहू द्वारा तिरंगा फहराकर की गई। इसके पश्चात उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रगान गाया गया, और फिर पूरा परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।इस अवसर पर विद्यालय के लिए गर्व का क्षण तब आया जब राहुल गबेल, सौम्या अग्रवाल एवं प्रेरणा साय को बोर्ड परीक्षा में राज्य में टॉप-10 में स्थान प्राप्त करने पर 23 जनवरी को राजभवन में महामहिम राज्यपाल रमन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा सम्मानित किए जाने की उपलब्धि और गौरव को छात्रों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ साझा किया
गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस, भाषण, देशभक्ति गीत एवं नृत्य, तथा आत्मरक्षा की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कक्षा 2 एवं 3 के नन्हे-मुन्ने बच्चे आर्मी पर्सन, पुलिस पर्सन, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, रानी लक्ष्मीबाई, जवाहरलाल नेहरू आदि के वेश में मंच पर आए और सभी को प्रेरित किया।कक्षा 6 के रॉबिंसन तिर्की ने अंग्रेज़ी में गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए प्रभावशाली भाषण दिया। कक्षा 7 की युक्ता सिंह एवं प्राची बरेठ ने संविधान के महत्व पर अंग्रेज़ी भाषण प्रस्तुत किया, वहीं शालिनी सिदार ने हिंदी में देशप्रेम पर भावपूर्ण वक्तव्य दिया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा 2 के विद्यार्थियों द्वारा “तेरा हिमालय आकाश छू ले” बोल पर समूह गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा 4 की ईशा पटेल एवं कीर्ति देवांगन ने युगल नृत्य के माध्यम से अपनी देशभक्ति व्यक्त की, वहीं कक्षा 4 की प्रकृति देवांगन ने “तेरी मिट्टी में…” गीत का मनभावन एकल गायन किया।कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने “ऐ वतन” गीत पर समूह गीत प्रस्तुत किया। कक्षा 6 एवं 7 के विद्यार्थियों द्वारा “मैं रहूं या ना रहूं, भारत यह रहना चाहिए” गीत पर समूह प्रस्तुति दी गई। कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने “देश रंगीला” एवं “तिरंगा वतन याद रहे” जैसे देशभक्ति रीमिक्स गीतों पर ऊर्जावान समूह नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 11 की महिमा यादव ने शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से भारत माता एवं मां सरस्वती का भावपूर्ण नमन किया, । इसके अतिरिक्त कक्षा 11 के विद्यार्थियों के दो दलों के द्वारा “तेरी मिट्टी”, “वंदे मातरम्” आदि देशभक्ति रीमिक्स एवं “मां से माटी” जैसे देशभक्ति रीमिक्स गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।कराटे प्रशिक्षिका याशु गबेल के निर्देशन में कक्षा 6, 7 एवं 9 के विद्यार्थियों ने आत्मरक्षा कला का सशक्त एवं सराहनीय प्रदर्शन किया। विद्यालय के निदेशक योगेश साहू ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज भारत विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में अग्रणी स्थान पर है। उन्होंने छात्रों से संविधान का सम्मान करते हुए ईमानदार प्रयासों के साथ जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि डॉ. राजेश अग्रवाल ने भी विद्यार्थियों को अपने वरिष्ठों की उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर परिश्रम करने और देश के लिए उपयोगी नागरिक बनने का संदेश दिया कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों, अतिथियों एवं उपस्थित जनों को बूंदी के लड्डू वितरित किए गए, जिससे आयोजन की मिठास और उल्लास और भी बढ़ गया। कार्यक्रम का समापन देशप्रेम और गर्व की भावना के साथ हुआ, जिसने उपस्थित सभी जनों के मन में राष्ट्र के प्रति नई ऊर्जा भर दी



