22 जनवरी को शक्ति के महामाई दाई मंदिर में रामलाल प्रतिष्ठा दिवस पर हुए धार्मिक आयोजन, धर्म प्रेमी देवेंद्र सोनी ने दी जानकारी, विद्वान पंडित शिवदत्त पांडे ने करवाई पूजा अर्चना, अयोध्या के भगवान श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय अवसर पर हुए आयोजन




22 जनवरी को शक्ति के महामाई दाई मंदिर में रामलाल प्रतिष्ठा दिवस पर हुए धार्मिक आयोजन, धर्म प्रेमी देवेंद्र सोनी ने दी जानकारी, विद्वान पंडित शिवदत्त पांडे ने करवाई पूजा अर्चना
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 22 जनवरी को रामलला प्रतिष्ठा दिवस द्वितीय वर्ष मां महामाया मंदिर सक्ती में विशेष पूजा अर्चना के साथ संगीतमय राम नाम संकीर्तन एवम 108 दीपदान कर मनाया गया,वही मंदिर को अंदर,बाहर को फूगो की गुब्बारों से गेट बनाकर सजाया गया,मातारानी की असीम अनुकम्पा से 22 जनवरी 2024 से रामलाल प्रतिष्ठा दिवस से रामायण के सुंदरकांड के पाठ एवम वर्षगाठ मतरनी केभक्त रूपी परिवार से मनाया जाता रहा है परिणाम स्वरूप कार्य में भक्तो की आस्था,उपस्थिति में बढ़ोतरी हो रही है,उपरोक्त जानकारी देते हुए देवेन्द्रbसोनी ने बताया की शाम 5 बजे से मातारानी के भक्तगण संगीतमय राम नाम का संकीर्तन कर पूजा अर्चना की जा कर 108 मिट्टी के दिए में दीप प्रज्वलित कर्मण को ,अर्पित की गई,इस कार्यक्रम में स्व राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के उत्तराधिकारी राजा धर्मेंद्र बहादुर सिंह ,रोहित चंद्र के साथ आमंत्रण को स्वीकार कर सामिल हुए,जिनका पुष्प भेंट कर सम्मानित करते हुए उन्ही के द्वारा दीपदान,एवम पूजा अर्चना प्ररभ कराई गई,उन्होंने सभी भक्तों की,ग्राम,नगर की मंगलकामना करतेहुए भंडारा में पहुंचकर सब्जी पूड़ी का वितरण किया, देवेन्द्र सोनी ने बताया की कार्यक्रम को सफल बनाने में भक्तगणों के भाग लिया जिनमे बंशी देवांगन,अमित शर्मा,हरी मिश्रा,बी के अग्रवाल, आत्मा पटेल,कुंजलगुरजीआत्मा पटेल,फुलेश्वर गेबल,जमुना
जायसवाल,अमित सोनी,गोपालअग्रवाल,राजेंद्र सोनी,चंद्रभान,मन्नू
देवांगन,धन्नू देवांगन,राम कसेर,रामेस्वराग्रवा,खन्ना अग्रवाल,
पुष्पा जायसवाल,विजया ,संतोष शिवा दत्त पाण्डेय ने प्रमुख पुजारी गजराज सिंह,रमैया सिदार की उपस्थिति में पूजा अर्चना कराए




