12 एवं 13 नवंबर को मंगल संस्कृति भवन में होगा सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन, तैयारीया जोरो पर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल के खबर
सक्ति-सामूहिक तुलसी विवाह और एकादशी उद्यापन समिति और श्री अग्रवाल सेवा समिति बिल्हा के तत्वावधान में आगामी एकादशी तारीख 12 व 13 नवंबर 2024 को बिल्हा में सामूहिक भव्य तुलसी विवाह और एकादशी उद्यापन का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है, तथा इस धार्मिक आयोजन के लिए जहां व्यापक रूप से तैयारीया चल रही है,तो वहीं इस सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन में शामिल होने वाले धर्म प्रेमियों के लिए इसके लिए कुछ सामान्य नियम बनाये गए है,जिसमे उद्यापन हेतु राशि 27000/ -रुपये व्यवस्था खर्च निर्धारित है, सामूहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन में भाग लेने हेतु नाम लिखवाने के लिए एडवांस 11000/ निर्धारित की गई है, जिस क्रम में नाम लिखा जायेगा उसी क्रम में बैठने की व्यवस्था रहेगी,पूजा के लिए सामान और पूजन सामग्री समिति द्वारा दिया जाएगा,सभी जजमानों के लिए उत्तम भोजन नाश्ता प्रसाद और फलाहार की व्यवस्था समिति द्वारा निः शुल्क रहेगी,बिल्हा के बाहर से आने वाले यजमानों के लिए ठहरने की उत्तम व्यवस्था एक कमरे की दी जाएगी, इसका शुल्क 1500/- रूपए अलग से देय होगा। पूरे कार्यक्रम का यानि दो दिन का, प्रति जोड़े यजमान के साथ 5 लोगों का याने 2+5=7 लोगों का भोजन नाश्ता निः शुल्क रहेगा
ज्ञात हो कि भव्य बारात, शोभायात्रा, झाकियाँ एवं शानदार आतिशबाजी के साथ सामुहिक तुलसी विवाह एकादशी उदयापन 2024 स्थान – मंगल संस्कृति भवन, बिल्हा में दिनांक मंगल-बुध 12 एवं 13 नवंबर 2024 को सम्पन्न होंगा,इसके आयोजक- सामुहिक तुलसी विवाह एकादशी उद्यापन समिति 2024 विनीत – श्री अग्रवाल सेवा समिति बिल्हा (बिलासपुर छ.ग.) है,इस कार्यक्रम में मारवाड़ी और मारवाड़ी ब्राम्हण भी उद्यापन कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं,बाहर से आने वालों के लिए ठहरने व भोजन की उत्तम व्यवस्था है,पूजा की सभी सामग्री व सामान पूजा स्थल पर समिति द्वारा दिया जाएगा, उपरोक्त कार्यक्रम से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए संपर्क करें : सुरेश मंगल 9425220349, CA राजेश अग्रवाल 9827195551, मनोज मंगल 9179996155, बलदेव अग्रवाल 9981491500, वैभव अग्रवाल 8964060000, बजरंग उत्ग्रवाल 9424169377, बिजय बंसल 9424152167, ललित अग्रवाल 9906085401, सोनल अग्रवाल 8817625101, उमा अग्रवाल 9993890101, अनिता अग्रवाल 9131870906