छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर हेतु 120 पैरों का पंजीयन, 26 से 30 सितंबर तक बिलासपुर में होगा शिविर का आयोजन, शिविर की तैयारीयो को लेकर संपन्न हुई आयोजन समिति की बैठक, आधुनिक डिजाइन के मजबूत कृत्रिम पैरों का होगा वितरण

निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर हेतु 120 पैरों का पंजीयन, 26 से 30 सितंबर तक बिलासपुर में होगा शिविर का आयोजन, शिविर की तैयारीयो को लेकर संपन्न हुई आयोजन समिति की बैठक, आधुनिक डिजाइन के मजबूत कृत्रिम पैरों का होगा वितरण kshititech
निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर की तैयारी को लेकर संपन्न बैठक
निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर हेतु 120 पैरों का पंजीयन, 26 से 30 सितंबर तक बिलासपुर में होगा शिविर का आयोजन, शिविर की तैयारीयो को लेकर संपन्न हुई आयोजन समिति की बैठक, आधुनिक डिजाइन के मजबूत कृत्रिम पैरों का होगा वितरण kshititech
निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर की तैयारी को लेकर संपन्न बैठक

निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर हेतु 120 पैरों का पंजीयन, 26 से 30 सितंबर तक बिलासपुर में होगा शिविर का आयोजन, शिविर की तैयारीयो को लेकर संपन्न हुई आयोजन समिति की बैठक

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर,लायंस क्लब ऑफ़ बिलासपुर एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर हेतु 111 लोगों के लिए 120 पैरों का पंजीयन हो चुका है,तदाशय की जानकारी देने हेतु तथा आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन रोटरी क्लब के अध्यक्ष पवन नालोटिया,अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक तथा लायंस क्लब के अध्यक्ष शैलेश वाजपेई एवं संयोजक ला. किशन बुधिया के आतिथ्य में संपन्न हुई, उल्लेखनीय है कि गीतादेवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केंद्र सीपत रोड कोनी बाईपास मोपका( बिलासपुर) में 26 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक निशुल्क पैर प्रत्यारोपण शिविर में प्रथम दिवस 26 सितंबर को पैरों की जांच, परीक्षण कर नाप लिए जाएंगे तथा इसी दिन उद्घाटन का कार्यक्रम भी संपन्न होगा,इसके बाद 27 एवं 28 सितंबर को नाप लिए हुए कृत्रिम पैरों का निर्माण कार्यक्रम स्थल पर ही संपन्न किया जावेगा,29 एवं 30 सितंबर को कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण वितरण का कार्यक्रम संपन्न होगा, तदनुसार अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे

रोटरी क्लब के अध्यक्ष पवन नालोटिया ने बताया कि घुटने के नीचे या घुटने के ऊपर से जिनके पैर कटा हो ऐसे लोगों को पेटेंटेड डिजाइन वाला प्रभा फुट कृत्रिम पैर निशुल्क दिए जाएंगे,जिसके आधार पर लाभार्थी बैसाखी या अन्य सहारे के बिना चल सकेंगे,तथा पालथी मारकर जमीन में बैठ सकेंगे, आसानी से सीढ़ियां भी चढ़ सकेंगे तथा साइकिल भी चला सकेंगे, श्री नालोटिया ने आगे बताया कि यदि इसके पूर्व के शिविर में किसी का कृत्रिम पैर पुराना हो गया हो तो उसे सुधरवाने के लिए इस शिविर में लाकर उसका सुधार करवा सकेंगे,श्री नालोटिया ने आगे बताया कि सभी लाभार्थियों को कार्यस्थल में 26 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे कार्यक्रम स्थल मोपका , बिलासपुर में पहुंचने के लिए संदेश संप्रेषित किया जावेगा,तथा जो लोग दूर दराज के हैं उन्हें एक दिन पहले उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था करने के लिए अवगत कराया जाएगा

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल ने पूरी तैयारी करने हेतु व्यवस्था की जिम्मेदारी का ब्योरा दिया तथा संचालन करते हुए कार्यक्रम के प्रत्येक चरण के प्रबंधन हेतु टीम का गठन भी कर दिया, कार्यक्रम में जिन लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही उनमें मुख्यत डीपी गुप्ता, ला. मुकेश महलवाला, डॉ.एस जेना.(कोरबा), राजीव भारद्वाज. मुरारीलाल परमार ,प्रकाश कुमार टांक, एस. वासुदेव राव, विष्णु कुमार तिवारी, आर. के. गेंदले, अजय जाजोदिया, राजेश पांडे ,नेहा शर्मा ,नीलिमा यादव, श्रीमती पदमा मोहन महत्वपूर्ण रहे

Back to top button