


शक्ति के जे एल एन डिग्री कॉलेज में 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर रेड रिबन क्लब ने किया कार्यक्रम का आयोजन, मुख्य अतिथि पूर्व बीएमओ डॉक्टर मिश्रा ने कहा एड्स है एक गंभीर बीमारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- सक्ति के जे.एल.एन. डिग्री कालेज सक्ती में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सक्ती नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डी.डी. मिश्रा थे, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा ने किया, महाविद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत सम्मान प्राचार्य डॉ.शालू पाहवा ने डॉ.डी.डी. मिश्रा को गुलदस्ता भेंट किया, तथा प्रो. मेघनाथ जायसवाल ने प्राचार्य डॉ.शालू पाहवा का स्वागत किया
डॉ.डी.डी. मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि एड्स एक गंभीर संक्रमित बीमारी है। इनका सिंडोम दिखने में लगभग 6-10 साल लग जाते है। इनके प्रमुख लक्षण बुखार आना, सूजन, वजन कम होना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा ने आकडे बताते हुए कहा एड्स से बचाव का एकमात्र उपाय जागरुकता है। व्यक्ति को रक्त जांच के लिए पंजीकृत स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क परीक्षण कराये। तथा लैब कर्मचारी के परीक्षण के दौरान संक्रमित व्यक्तियों का नाम नही बताया जाता, क्योकि लोग उन्हे हेय के नजर से देखते है। एड्स जैसी भयावह बीमारी आज तक कोई ईलाज नही निकल पाया है, मात्र बचाव और जागरुकता ही शेष है। इस अवसर पर प्रो. मेघनाथ जायसवाल, प्रो. अजित जॉन, प्रो.अमित शर्मा, नारायण उपाध्याय, प्रो. निर्मला राठौर, प्रो. सीमा नामदेव, प्रो. दुर्गा यादव, प्रो. किशन शर्मा, प्रो. पूनम साहू, जितेन्द्र यादव आदि उपस्थिति थें। अंत मे कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. देवेन्द्र शुक्ला नोडल अधिकारी रेड रिबन क्लब द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। छात्र/छात्राओ ने अंतिम समय तक अपनी उपस्थिति दी