नवंबर महीने में शक्ति में लगेगा रौताही मेला, नगर पालिका की 28 अक्टूबर को संपन्न बैठक में हुआ निर्णय, शहर के विकास को गति देने बनी ठोस रणनीति, पालिका के कर्मचारियों को दीपावली पर्व की दी गई मिठाइयां, नए विधायक विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन का भी किया सीएमओ एवं अध्यक्ष मैडम ने स्वागत



नवंबर महीने में शक्ति में लगेगा रौताही मेला, नगर पालिका की 28 अक्टूबर को संपन्न बैठक में हुआ निर्णय, शहर के विकास को गति देने बनी ठोस रणनीति, अध्यक्ष सुषमा जयसवाल ने पालिका के कर्मचारियों को दीपावली पर्व की दी मिठाइयां, नए विधायक विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन का भी किया सीएमओ एवं अध्यक्ष मैडम ने स्वागत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
शक्ति- 28 अक्टूबर को नगर पालिका सभागार में नगर पालिका परिषद शक्ति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वप्रथम नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल एवम मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह द्वारा किया गया, तथा बैठक के दौरान नगर पालिका परिषद शक्ति के सभी जनप्रतिनिधि जहां मौजूद रहे तो वहीं आगंतुक जन प्रतिनिधियों का भी नगरपालिका की ओर से स्वागत किया गया,जिसमें प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव, वरिष्ठ पार्षद ईश्वर लोधी,श्रीमती रीना गेवाडीन,सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह,घनश्याम जायसवाल,रामसंजीवन देवांगन, गजेंद्र यादव पिंटू, रजनी संजय रामचंद्र, शकुन सोनी, चांदनी सहिस, रिक्की सेवक, इंजीनियर नायक जी,लेखापाल वैभव चौबे,मो. इब्राहिम खान, रोहिणी, शिवानी गुप्ता उपस्थित थे
बैठक में नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्य के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई,एवम आगामी नवंबर माह में रोताही मेला लगाने की चर्चा हुई, बैठक के पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल द्वारा नगर पालिका के समस्त कर्मचारियों को दीपावली के शुभ अवसर पर साड़ी, कपड़ा एवं मिठाई वितरण किया गया, तथा इस दौरान नगर पालिका शक्ति के विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाड़ीन ने भी कहा कि हम सभी मिलजुल कर शक्ति शहर को और अधिक व्यवस्थित एवं विकास की दिशा में ले जाने का प्रयास करेंगे, साथ ही हमारे शक्ति के लोकप्रिय विधायक डॉ चरण दास महंत जी भी इस शहर के विकास को लेकर निरंतर कार्य कर रहे हैं, एवं आने वाले समय में भी उनके मार्गदर्शन में शक्ति शहर के लिए विकास की नई रणनीति तैयार करेंगे


