रश्मि गबेल ने संभाला शक्ति जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पदभार, रश्मि के शपथ ग्रहण में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष महंत,कोरबा सांसद ज्योतसना महंत, विधायक रामकुमार एवं विधायक बालेश्वर की उपस्थिति में हुआ पदभार ग्रहण कार्यक्रम




रश्मि गबेल ने संभाला शक्ति जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पदभार, रश्मि के शपथ ग्रहण में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष महंत,कोरबा सांसद ज्योतसना महंत, विधायक रामकुमार एवं विधायक बालेश्वर की उपस्थिति में हुआ पदभार ग्रहण कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल के 17 जनवरी को आयोजित पदभार ग्रहण एवं शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, कोरबा लोकसभा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योतसना महंत,चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव एवं जैजैपुर के विधायक बालेश्वर साहू पूर्व मंत्री नोबेल कुमार वर्मा सहित जिले के दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल हुए, इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जहां शक्ति जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता पहुंचे थे तो वही उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल के नेतृत्व में किया गया, इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में शक्ति जिले में कांग्रेस का संगठन मजबूत होगा एवं आपके पास कांग्रेस पार्टी में कार्य करने का लंबा अनुभव है, तथा आप पूर्व में भी जांजगीर चांपा जिले में अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस संगठन में अपनी सेवाएं दे चुकी है एवं सभी कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जनों को साथ देकर आप संगठन को मजबूत बनाएंगी
इस दौरान उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा पूर्व जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल ने अपना पदभार श्रीमती रश्मि गबेल को सौंपते हुए उन्हें भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर जिला अध्यक्ष के रूप में सदैव तत्परता के साथ काम किया तथा इस दौरान मुझसे कोई गलतियां हुई होगी तो उसके लिए मैं सभी कांग्रेस जनों से क्षमा चाहता हूं,श्रीमती रश्मि गबेल ने आगंतुक सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से मुझे जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, निश्चित रूप से मैं अपनी जिम्मेदारी को तत्परता के साथ निर्वहन करूंगी एवं शक्ति जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का संगठन ग्राम स्तर पर भी और अधिक मजबूत होगा इस दिशा में हम सभी काम करेंगे इस दौरान प्रमुख रूप से महंत जी के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, नरेश गेवाडीन, अधिवक्ता गिरधर जायसवाल,राकेश राठौर, पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे,श्रीमती गीता देवांगन, राकेश रोशन महंत, नितेश कुमार वर्मा आनंद अग्रवाल ,हरिश्चंद्र अग्रवाल कालू, जागेश्वर सिंह राज, अमित राठौर,जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, श्रीमती रीना गेवाड़ीन, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू राय,विधायक प्रतिनिधि ऋषि राय, साधेश्वर प्रसाद गबेल,अमिरचंद अग्रवाल भुरु, राम सजीवन देवांगन, अलका जायसवाल, सहित काफी संख्या में कांग्रेस कमेटी के शक्ति शहर,शक्ति ग्रामीण एवं शक्ति जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे







