


अग्रसेन जयंती समारोह समिति शक्ति के अध्यक्ष बनाए गए राजकुमार अग्रवाल राजू
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- अग्रवाल सभा शक्ति द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अग्रसेन जयंती समारोह के लिए इस वर्ष जयंती समारोह के अध्यक्ष के रूप में राजकुमार अग्रवाल राजू को जिम्मेदारी दी गई है, 17 अगस्त को अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया तथा इस दौरान अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि सभी की सहमति से राजकुमार अग्रवाल राजू को जिम्मेदारी दी गई है, एवं राजकुमार अग्रवाल राजू ने अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर अग्रवाल सभा शक्ति का आभार व्यक्त किया है, साथ ही कहा है कि वे शहर के सभी समाज बंधुओ के सहयोग से इस जयंती समारोह के वार्षिक आयोजन को बहुत ही सुंदर एवं व्यवस्थित ढंग से आयोजित करेंगे,एवम समिति का भी गठन करेंगे,इस दौरान काफी संख्या में अग्रवाल समाज के बंधु एवं नवयुवक उपस्थित रहे इसमें प्रमुख रूप से अनूप अग्रवाल, संजय रामचंद्र, मनीष कथूरिया,अमीर अनिरुद्ध अग्रवाल,हरिओम अग्रवाल,मुकेश गेवाडीन, गज्जू डालमिया,राजीव अग्रवाल,विजय अग्रवाल रहे