


ऑनलाइन सट्टे में रायपुर के प्रतिष्ठित सिमर्स क्लब को किया जा रहा बदनाम, 6 अगस्त को हुई पंडरी पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए नितिन मोटवानी को बताया जा रहा है सिमर्स क्लब का संचालक,सिमर्स क्लब से नहीं है नितिन का कोई लेना-देना
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में विगत दिनों पुलिस विभाग द्वारा ऑनलाइन सट्टे के व्यवसाय पर की गई कार्रवाई में नितिन मोटवानी को गिरफ्तार किया गया था, तथा नितिन मोटवानी की गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस द्वारा उसे सिमर्स क्लब का संचालक बताया गया, जबकि सच्चाई यह है कि सिमर्स क्लब का नितिन मोटवानी उर्फ चीकू से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है, तथा बेवजह सिमर्स क्लब को बदनाम करने तथा छवि धूमिल करने की सोच से यह गंदी राजनीति की गई एवं सिमर्स क्लब राजधानी रायपुर का एक प्रतिष्ठित क्लब है, तथा आने वाले दिनों में ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ हुई ऐसी कार्रवाई में सिमर्स क्लब का नाम आने पर दूध का दूध और पानी का पानी भी हो जाएगा, एवं ऐसे विध्न संतोषी लोग जो की बेवजह किसी भी संस्थान के खिलाफ उसकी छवि धूमिल करने के प्रयासों में जुटे रहते हैं उन्हें भी गहरा धक्का लगने वाला है, ज्ञात हो की रायपुर की पंडरी पुलिस द्वारा 6 अगस्त को उपरोक्त कार्रवाई की गई थी जिसमें नितिन मोटवानी को गिरफ्तार किया गया था


