


रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच ने श्रावणी मास पर किया श्री महावीर गौशाला में सहस्त्रधारा अभिषेक कार्यक्रम का आयोजन, गौशाला में गौ माता को खिलाया गया गुड एवं चना
शक्ति छत्तीसगढ़ के कन्हैया गोयल की खबर
सकती-रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा भगवान भोलेनाथ की कृपा से सावन माह के द्वितीय रविवार को सहस्त्र धारा का आयोजन श्री महावीर गौशाला में किया गया,सस्वर मंत्रों उच्चारण के साथ वैदिक रीति रिवाज से भोले नाथ की पूजा एवं दूध और जल से अभिषेक किया गया , तत्पश्चात भोले बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया,सहस्र धारा में मंच के सरंक्षक सियाराम अग्रवाल अग्रवाल ( राष्ट्रीय चेयरमैन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, अध्यक्ष महावीर गौशाला) , विष्णु गोयल , कन्हैया अग्रवाल ,दीपक अग्रवाल , पंकज अग्रवाल , क्षितिज अग्रवाल , गोपाल अग्रवाल , नारायण अग्रवाल , मनोज अग्रवाल, पुष्परंजन जैन , संतोष बजाज , प्रभात अग्रवाल,कमल गुप्ता , आनंद अग्रवाल , प्रकाश अग्रवाल , विष्णुस्वरूप अग्रवाल, योगेश शर्मा, विकास तिवारी
सपरिवार पहुंच कर इस धार्मिक आयोजन में सहभागी बनें,एवम आरती के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण कर स्वल्पाहार का आनंद लिया,तत्पश्चात मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्यों ने आज अमावस्या पर गौशाला में गौ माता को चारा एवं गुड खिलाया गया,शानदार व्यवस्था करने के लिए संयोजक मनोज अग्रवाल एवं कमल गुप्ता को सभी ने साधुवाद दिया ।