जिंदल परिवार लोरमी की पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा 17 सितंबर से 23 सितंबर तक लोरमी में, देवी चित्रलेखा जी के श्रीमुख से होगा कथा का रसपान, शिव पालीवाल कोरबा ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
शक्ति- लोरमी के प्रतिष्ठित जिंदल परिवार द्वारा आगामी 17 सितंबर से 23 सितंबर तक अपने निवास स्थल मेंन रोड लोरमी में पितृ मोक्षार्थ श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है,इस कार्यक्रम में व्यास पीठ पर देवी चित्रलेखा जी अपने श्रीमुख अमृतमय वाणी से कथा का रसपान करवाएंगी, उपरोक्त जानकारी देते हुए जिंदल परिवार लोरमी के सदस्यों ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक होगी, जिसमें प्रथम दिवस 17 सितंबर को सुबह 8:30 बजे कलश यात्रा ठाकुर देव मंदिर से निकलकर कथा स्थल पहुंचेगी एवं श्रीमद् भागवत कथा महात्म्य 18 सितंबर को प्रथम स्कंध, भगवान जी के 24 अवतार एवं व्यास- नारद जी का संवाद, 19 सितंबर को सुखदेव जी आगमन, ध्रुव चरित्र, प्रहलाद कथा,20 सितंबर को गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, राम जन्म, वामन अवतार एवं नंदोत्सव, 21 सितंबर को श्री कृष्णा बाल लीला एवं गोवर्धन लीला, 22 सितंबर को महारास, मथुरा गमन एवं रुक्मणी विवाह, 23 सितंबर को सुदामा चरित्र एवं भागवत सार तथा 24 सितंबर को हवन एवं पूर्णाहुति, सहस्त्र धारा तथा तुलसी वर्षा होगी
आयोजक परिवार के सदस्यों ने बताया कि 19 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:00 तक 4:00 बजे भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है, उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने में जिंदल परिवार लोरमी के पवन कुमार, विष्णु प्रसाद, सुरेश कुमार,नरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, बद्री प्रसाद एवं पुरुषोत्तम अग्रवाल जुटे हुए हैं, आयोजक परिवार में सभी धर्म प्रेमियों को इस श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य का भागी बने का आग्रह किया है उपरोक्त जानकारी शिव पालीवाल कोरबा ने दी है