राधे-राधे की गूंज-शक्ति के वंदना ग्रुप के निवास पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन हुआ श्री कृष्णा जन्म का कार्यक्रम, उमड़ी श्रोताओं की भीड़,भागवत मर्मज्ञ चित्रलेखा ने कहा- इंसान भगवान की भक्ति में भी लगाए अपना समय,गौ सेवा के लिए धर्म प्रेमी श्रोताओं ने किया सहयोग, त्रिलोकचंद जायसवाल एवं सुषमा जायसवाल ने किया है बड़ा धार्मिक आयोजन
शक्ति के वंदना ग्रुप के निवास पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन हुआ श्री कृष्णा जन्म का कार्यक्रम, उमड़ी श्रोताओं की भीड़,भागवत मर्मज्ञ चित्रलेखा ने कहा- इंसान भगवान की भक्ति में भी लगाए अपना समय,गौ सेवा के लिए धर्म प्रेमी श्रोताओं ने किया सहयोग
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शक्ति के प्रतिष्ठित वंदना ग्रुप के चैयरमेन त्रिलोकचंद जायसवाल दादू एवं नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल के निवास पर 4 मई से प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा भक्ति महोत्सव के चौथे दिन आज 7 मई को जहां श्री कृष्ण जन्मोत्सव का बहुत ही सुंदर प्रसंग प्रस्तुत किया गया तो वहीं भरी आंधी-तूफान के बावजूद हजारों की संख्या में श्रोता, धर्म प्रेमी डटे रहे, तथा आंधी तूफान की भयावहता के चलते अनेकों बार कथा का कार्यक्रम बाधित भी हुआ, किंतु इसके बावजूद श्रोताओं के उत्साह को देखते हुए कथा वाचक व्यास पीठ पर विराजमान भागवत मर्मज्ञ चित्रलेखा ने कहा कि मनुष्य को ईश्वर की भक्ति में भी अपना समय लगाना चाहिए, तथा आज इंसान अपने शॉर्ट नाम के चक्कर में लगा हुआ है, मनुष्य को अपने घरों में बच्चों के नाम भगवान के नाम पर तथा उसके भक्तों के नाम पर रखना चाहिए एवं नाम का जीवन में बहुत महत्व होता है, किंतु अभी की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि लोग विदेश में जैसे दो अक्षरों के नाम देखे जाते हैं वैसे ही अपने बच्चों के नाम रखेंगे
चित्रलेखा जी ने जहां भगवान नरसिंह नाथ सहित विभिन्न प्रसंगों पर सुंदर प्रस्तुति दी तो वही कथा के आयोजक त्रिलोकचंद जायसवाल दादू एवं श्रीमती सुषमा जयसवाल भी आगंतुक धर्म प्रर्मियो का स्वागत कर रहे हैं, तथा पूरे कार्यक्रम स्थल को भव्य बड़े पंडाल के रूप में स्थापित किया गया है, तथा 7 मई को लगभग 10000 की संख्या में लोगों ने कथा का श्रवण किया एवं कथा श्रवण के दौरान धर्म प्रेमियों ने चित्रलेखा जी द्वारा संचालित गौ चिकित्सालय में भी अपनी ओर से सहयोग राशि प्रदान की जिसका मंच के माध्यम से सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं सत्संग तथा कीर्तन इत्यादि के माध्यम से भी कथा में धर्म प्रेमी डटे हुए हैं तथा कथा कार्यक्रम को सफल बनाने में जायसवाल परिवार सहित शहर के सामाजिक कार्यकर्ता भी जुटे हुए हैं, शक्ति शहर में हो रहे बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर जहां आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से एवं अन्य जिलों से भी धर्म प्रेमी यहां पहुंच रहे हैं,तो वहीं आयोजक वंदना ग्रुप द्वारा भी कथा श्रवण की बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई है, एवं कथा स्थल में जहां साहित्य के स्टाल लगाए गए हैं तो वहीं गौ माता की सेवा के लिए चलाए जा रहे अभियान के लिए भी सहयोग की अपील की जा रही है