छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

45 शिव भक्त कांवड़ियों के साथ राधे- पवन ग्रुप हुआ 13 अगस्त को बैजनाथ धाम की यात्रा पर रवाना,बाबा भोलेनाथ कावड़ संघ शक्ति के नेतृत्व में बाबा का जलाभिषेक करेंगे शिव भक्त

<em>45 शिव भक्त कांवड़ियों के साथ राधे- पवन ग्रुप हुआ 13 अगस्त को बैजनाथ धाम की यात्रा पर रवाना,बाबा भोलेनाथ कावड़ संघ शक्ति के नेतृत्व में बाबा का जलाभिषेक करेंगे शिव भक्त</em> Console Corptech
सक्ति का बाबा भोलेनाथ कावड़ संघ रवाना हुआ बैजनाथ धाम
<em>45 शिव भक्त कांवड़ियों के साथ राधे- पवन ग्रुप हुआ 13 अगस्त को बैजनाथ धाम की यात्रा पर रवाना,बाबा भोलेनाथ कावड़ संघ शक्ति के नेतृत्व में बाबा का जलाभिषेक करेंगे शिव भक्त</em> Console Corptech
जय बाबा बैजनाथ धाम की
<em>45 शिव भक्त कांवड़ियों के साथ राधे- पवन ग्रुप हुआ 13 अगस्त को बैजनाथ धाम की यात्रा पर रवाना,बाबा भोलेनाथ कावड़ संघ शक्ति के नेतृत्व में बाबा का जलाभिषेक करेंगे शिव भक्त</em> Console Corptech
जय बाबा बैजनाथ धाम की

45 शिव भक्त कांवड़ियों के साथ राधे- पवन ग्रुप हुआ 13 अगस्त को बैजनाथ धाम की यात्रा पर रवाना,बाबा भोलेनाथ कावड़ संघ शक्ति के नेतृत्व में बाबा का जलाभिषेक करेंगे शिव भक्त

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-श्रावणी मास में शक्ति शहर से अलग-अलग ग्रुपों में शिव भक्त कावड़िये पूरे सावन भर झारखंड के बाबा बैजनाथ धाम में पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं, इसी श्रृंखला में 13 अगस्त को राधे-पवन ग्रुप बाबा भोलेनाथ कावड़ संघ शक्ति के 45 सदस्य दुर्ग- दक्षिण बिहार पटना एक्सप्रेस से बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा पर रवाना हुए

इस दौरान जहां बाबा भोलेनाथ कावड़ संघ शक्ति के इस ग्रुप में महिलाएं, बच्चे,युवा शामिल थे, तो वहीं पूरा रेलवे स्टेशन जय बाबा बैजनाथ, बाबा भोलेनाथ के श्री घोष से गूंज उठा तथा राधे पवन ग्रुप के पवन गोयल ने बताया कि विगत कई दशकों से निरंतर शिव भक्त बाबा बैजनाथ धाम जाते हैं, तथा वहां बाबा का जलाभिषेक कर पूरे क्षेत्र की सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना भी करते हैं, वही राधे पवन ग्रुप में प्रमुख रूप से राधेश्याम अग्रवाल राधे ट्रक वाले, पवन गोयल, हरिश्चंद्र अग्रवाल कालू, विक्की तिवारी, संतोष जायसवाल,गजानंद शर्मा,सत्येंद्र पांडेय, हरिश्चंद्र अग्रवाल कालू, कमलेश्वर सोनी,श्री सोनी जी पोरथा, नरेश कुकरेजा, सहित शिवभक्त शामिल हैं, एवं यह टोली विगत कई सालों से निरंतर जा रही है एवं रेलवे स्टेशन में भी लोगों ने इन शिवभक्त कांवड़ियों को सफल कावड़ यात्रा की शुभकामना की

प्रातिक्रिया दे

Back to top button