

शक्ति शहर में 2 अप्रैल को होगी पुरी फाइनेंशियल सर्विस & सीएससी की ग्रेंड ओपनिंग सेरिमनी, नवीन संस्थान में विभिन्न सेवाएं रहेंगी नागरिकों के लिए उपलब्ध
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 10 अखराभाटा चौक में आगामी 2 अप्रैल 2025 दिन-बुधवार को शाम 6:00 बजे पुरी फाइनेंशियल सर्विस & सीएससी का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है,उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्थान के संचालक अनिल कुमार पुरी ने बताया कि उनके इस नवीन प्रतिष्ठान में आने वाले नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध रहेगी, तो वही फाइनेंस से संबंधित सलाह भी दी जाएगी एवं उपरोक्त कार्यक्रम में समस्त नागरिक बंधुओ को 2 अप्रैल बुधवार को शाम 6:00 बजे ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में उपस्थित होने हेतु आमंत्रण भी दिया है, एवं संस्थान से संबंधित सेवाओं किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये अनिल कुमार पुरी मो. 8319837976, 9770313176 से संपर्क किया जा सकता है