नगर पालिका क्षेत्र शक्ति के वार्ड क्रमांक-06 गुरुद्वारा वार्ड में 10 अगस्त को लगा जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर, पार्षद रजनी संजय रामचंद्र एवं सीएमओ संजय सिंह भी रहे मौजूद, पार्षद रजनी ने कहा- विष्णु देव के सुशासन वाली सरकार शहरी क्षेत्र के विकास के लिए कर रही अभूतपूर्व कार्य
नगर पालिका क्षेत्र शक्ति के वार्ड क्रमांक-06 में 10 अगस्त को लगा जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर, पार्षद रजनी संजय रामचंद्र एवं सीएमओ संजय सिंह भी रहे मौजूद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा 27 जुलाई से प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में प्रारंभ किए गए जन समस्या निवारण पखवाड़े के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र शक्ति में इस पखवाड़े का अंतिम शिविर 10 अगस्त को शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 6 गुरुद्वारा वार्ड के विष्णु क्लॉथ स्टोर के सामने लगाया गया, इस दौरान जहां शिविर में नगरपालिका के वार्ड क्रमांक- 6 की भाजपा पार्षद श्रीमती रजनी संजय रामचंद्र एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह स्वयं मौजूद रहे, तो वहीं इस अवसर पर सीएमओ संजय सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर जन समस्या निवारण पखवाड़े के अंतर्गत आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में इस शिविर के माध्यम से पहल की जा रही है
वहीं वार्ड क्रमांक- 06 की पार्षद श्रीमती रजनी संजय रामचंद्र ने भी इस दौरान कहा कि वार्ड क्रमांक-06 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर आवश्यकता अनुसार विकास के कार्य भी करवाए जा रहे हैं, एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश में विष्णु देव के सुशासन वाली सरकार ने शहरी क्षेत्र में आम जनता के हित के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हैं, साथ ही महतारी वंदन योजना सहित विभिन्न शहरी योजनाओ का लाभ शहर वासी ले रहे हैं, तथा श्रीमती रजनी संजय रामचंद्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के नगरीय प्रशासन विकास मंत्री अरुण साव द्वारा भी शक्ति शहर सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में विकास के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की गई है,एवं आने वाले दिनों में और अधिक तेजी से विकास के काम होंगे
तथा इस दौरान नगर पालिका परिषद शक्ति की ओर से शिविर में सुश्री केसरी द्विवेदी, श्रीमती गुप्ता मैडम,मो. इब्राहिम खान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे, तथा शिविर में विशेष रूप से मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के पूर्व अध्यक्ष मनीष कथूरिया भी उपस्थित थे, तथा शक्ति नगर पालिका क्षेत्र में 27 जुलाई से प्रारंभ हुए जन समस्या निवारण पखवाड़े में जहां मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह के निर्देशन में नगर पालिका का पूरा अमला तैनात रहा तो वही शिविर के माध्यम से भी आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का भी यथासंभव प्रयास किया गया है