समृद्ध किसान, उन्नत प्रदेश- शक्ति क्षेत्र के किसानों को मजबूत एवं समृद्ध बनाने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर हुआ भव्य आयोजन, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शक्ति शाखा के प्रबंधक शैलेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में जुटे सैकड़ो किसान, सहकारिता संबंधी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से किसानों में प्रसन्नता, किसानों ने किया शासन का आभार व्यक्त




शक्ति क्षेत्र के किसानों को मजबूत एवं समृद्ध बनाने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सहकारिता वर्ष पर हुआ भव्य आयोजन, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शक्ति शाखा के प्रबंधक शैलेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में जुटे सैकड़ो किसान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष अंतर्गत सक्ती जिला मुख्यालय में आमसभा का आयोजन कर योजनाओं की जानकारी दी गई,इस दौरान शाखा प्रबंधक सक्ती शैलेन्द्र तिवारी ने किसानों को मजबूत एवं समृद्ध बनाने हेतु आयोजन करने की बात कही,ज्ञात हो कि कैलेंडर वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है,इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को समृद्ध एवं मजबूत बनाना है जिसके अंतर्गत किसानों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, इसी श्रृंखला में 26 फरवरी को जिला मुख्यालय शक्ति में संचालित सेवा सहकारी समिति मर्यादित शक्ति जिला शक्ति के प्रांगण मे सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक शैलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में आम सभा का आयोजन किया गया, आमसभा कार्यक्रम में सहकारी बैंक शक्ति के शाखा प्रबंधक शैलेन्द्र तिवारी ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया की सहकारी समितियाँ एक बेहतर दुनिया का निर्माण करती हैं, जिसमें डिजिटल सेवा केन्द्र (CSC), किसानों को उन्नत बीज का वितरण, किसानों को रासायनिक खाद का वितरण, पंजीकृत किसानों को KCC ऋण का वितरण, माइक्रो ATM की सुविधा, कीटनाशक दवा का वितरण, धान खरीदी, उचित मूल्य की दुकान (PDS), PM KCC गौ पालन, मतस्य, बकरी पालन जैसी अन्य सुविधाओं के लिए ऋण सुविधा किसानों के लिए उपलब्ध है, किसानों को उक्त योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई,, तथा इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों से कहा गया
इस अवसर पर ARCS सक्ति सुश्री माहेश्वरी तिवारी , सहकारिता विस्तार अधिकारी सुश्री ऊर्वशी, एव समिति के किसान, ग्राम पंचायत कांदानारा के सरपंच, ग्राम पंचायत अमलडीहा के सरपंच सकती समिति के अध्यक्ष कृष्णा पटेल एव संस्था प्रबंधक धनीराम साहू विक्रेता संतोष, कंप्यूटर आपरेटर सुश्री मीनाक्षी यादव एवं अन्य समिति प्रबंधक असौंदा , मसनियाखुर्द के प्रबंधक तथा आसपास के किसान बंधु आमसभा में उपस्थित रहकर जानकारी प्राप्त किए हैं तथा आयोजित आमसभा में कुछ किसानों ने अधिकारियों से योजनाओं के संबंध में सवाल भी किया जिसका अधिकारियों ने सरलता से प्रश्नों का उत्तर देते हुए किसानों जानकारी दी है