छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

कोरबा की गौरव आद्या- कत्थक नृत्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कोरबा की आद्या कौशिक को मिला छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान, भारतीय रेलवे में पदस्थ राकेश कौशिक की बिटिया है आद्या, अल्प उम्र में ही हासिल की सफलताएं, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री के हाथों मिला सम्मान

कोरबा की गौरव आद्या- कत्थक नृत्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कोरबा की आद्या कौशिक को मिला छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान, भारतीय रेलवे में पदस्थ राकेश कौशिक की बिटिया है आद्या, अल्प उम्र में ही हासिल की सफलताएं, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री के हाथों मिला सम्मान Console Corptech
केंद्रीय मंत्री के हाथों मिला कत्थक सम्मान

कत्थक नृत्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कोरबा की आद्या कौशिक को मिला छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान, भारतीय रेलवे में पदस्थ राकेश कौशिक की बिटिया है आद्या, अल्प उम्र में ही हासिल की सफलताएं

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- कोरबा की कत्थक नृत्य में महारथ हासिल करने वाली आध्या कौशिक को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से नवाजा गया है, जिला कोरबा (बालको )की नन्ही कलाकार आद्या कौशिक को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से नवाजे जाने पर लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, तो वहीं
बिलासपुर के लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम मे यह सम्मान न्यूज़ हब इनसाइड केयर फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया गया था

इस सम्मान समारोह में सामाजिक, पत्रकारिता, साहित्य व कला के क्षेत्र मे विशिष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया l राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच में अपनी प्रस्तुति दे चुकी आद्या को कत्थक नृत्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठता के लिए सम्मानित किया गया lआद्या को यह सम्मान केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के द्वारा प्रदान किया गया, आद्या विगत 8 वर्षों से कथक के ख्याति प्राप्त तालमणि पंडित मोरध्वज वैष्णव के मार्गदर्शन में अपनी कत्थक की शिक्षा ग्रहण कर रही है,आद्या भारतीय रेलवे कोरबा में कार्यरत राकेश कौशिक और डॉक्टर चंचल कौशिक की पुत्री है, जो डीपीएस बाल्को मैं कक्षा आठवीं मे अध्यनरत है

Back to top button